शीघ्र सच होगा रीवा लो कास्ट एयरपोर्ट का सपना
दिल्ली 14 जुलाई .
रीवा के वरिष्ठ विधायक एवं प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज नई दिल्ली में भारत सरकार के नवनियुक्त नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं और बधाई संप्रेषित की तथा रीवा के सुप्रसिद्ध वाइट टाइगर जू की कॉफी टेबल बुक और विश्व स्तरीय सोलर प्लांट रीवा का प्रतीक चिह्न सौंपा। इस दौरान श्री शुक्ल ने विंध्य क्षेत्र के संभागीय मुख्यालय रीवा में उड़ान योजना अंतर्गत लो कॉस्ट एयरपोर्ट स्वीकृत करने एवं इस मार्ग पर हवाई सेवा प्रारंभ करने संबंधी कार्य की विभागीय प्रगति से श्री सिंधिया को अवगत कराया । श्री शुक्ल ने कहा कि विंध्य क्षेत्र में विगत वर्षों में पर्यटन, खनिज संपदा, औद्योगिक एवं कृषि विकास को लेकर उल्लेखनीय कार्य हुए हैं, जिसके कारण क्षेत्र का आर्थिक विकास हुआ है और आम आदमी की औसत आय और व्यय क्षमता में वृद्धि हुई है तथा रीवा में हवाई सेवाओं के विस्तार की अपार संभावनाएं पैदा हुई है। इन्हीं कारणों से रीवा शहर को नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा उड़ान योजना में शामिल करते हुए रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम अंतर्गत लो कॉस्ट एयरपोर्ट विकसित करने हेतु सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई और निजी निवेशकों द्वारा रीवा भोपाल रीवा एवं रीवा इंदौर रीवा मार्ग पर हवाई सेवा प्रारंभ करने हेतु रुचि दर्शायी गई है एवं मंत्रालय को प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए हैं। उन्होंने श्री सिंधिया से शीघ्र एयरपोर्ट एवं रीवा के लिए नई उड़ानों को स्वीकृत किए जाने का आग्रह करते हुए आश्वस्त किया कि यदि रीवा में हवाई सेवाएं विकसित की जाती है तो यह न केवल क्षेत्र के विकास में सहायक होगी , अपितु इस रूट पर हवाई सेवाएं प्रारंभ करने वाले निवेशकों को भी आर्थिक लाभ होगा । नवनियुक्त नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया ने उक्त कार्यों को गति प्रदान करते हुए विंध्य क्षेत्र में शीघ्र हवाई सेवाएं विकसित करने का आश्वासन दिया तथा रीवा के लिए इंदौर और भोपाल से 72 सीटर विमान की स्वीकृति प्रदान करने की सहमति जताई।