उद्दोग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की
उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने राजनिवास में बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। बैठक में संभागायुक्त एस.के.पॉल, कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक, नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार सुमन, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने निर्देश दिये कि आवासों का निर्माण तेज गति से किया जाय। जिससे हितग्राहियों को उनका मकान समय पर मिल सके। उद्योग मंत्री ने कहा कि गरीबों के लिये यह शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया जाय। उद्योग मंत्री ने इंजीनियरिंग कालेज, ललपा तालाब, रतहरा, कृष्णा नगर सहित अन्य स्थानों में बनाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास की प्रगति के संबंध में जानकारी ली और कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में संभागायुक्त ने बताया कि सतना और सिंगरौली में भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों का निर्माण तेज गति से किया जा रहा है। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की जानकारी देते हुये बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पात्रता के आधार पर हितग्राहियों को योजना के तहत मकान बनाने के लिये राशि उनके खातों में भेजी जा रही है। साथ ही वे अपने घरों का निर्माण तेज गति से करा रहे हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में इस योजना से गरीबों को लाभ हुआ है। प्रधानमंत्री आवास शहरी की अद्यतन प्रगति के संबंध में नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार सुमन ने विस्तृत जानकारी दी।