रीवा पुनर्घनत्वीकरण योजना के तीन प्रस्तावों पर की गई चर्चा – कलेक्टर

रीवा 26 फरवरी 2021. कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में पुनर्घनत्वीकरण योजना के प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि पुनर्घनत्वीकरण योजना के प्रस्ताव तत्काल तैयार करें। इनकी विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें। इस योजना से होने वाले निर्माण कार्यों का पूरा विवरण कार्ययोजना में दर्ज करें। गंगा कछार परियोजना जल संसाधन के कार्यालय से 5716 वर्ग मीटर, आवासीय कालोनी से 60728 वर्ग मीटर तथा सिरमौर चौराहा विकास योजना से 12200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल की भूमि प्राप्त होगी। इनके निर्धारित मूल्यों के अनुसार कुल राशि का आकलन करके नवीन कार्यों के प्रस्ताव शामिल करें। प्रस्तावित कार्यों में केन्द्रीय पुस्तकालय के सुधार, पीके स्कूल, जिला अस्पताल में नवीन निर्माण, गवर्मेंट स्कूल में खेल सुविधाओं के विकास तथा आवासीय भवनों के निर्माण के प्रस्ताव शामिल करें।
बैठक में कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि गंगा कछार जल संसाधन कार्यालय की भूमि से 5716 वर्ग मीटर भूमि प्राप्त होगी। इससे प्राप्त राशि से केन्द्रीय पुस्कालय में फर्नीचर सहित विभिन्न निर्माण कार्य तथा अन्य प्रस्तावित कार्य किये जायेंगे। जल संसाधन कालोनी में 60728 वर्गमीटर भूमि प्राप्त होगी। यहां तालाब का जीर्णोद्धार, 184 आवासीय भवनों का निर्माण तथा रेस्ट हाउस का निर्माण किया जायेगा। सिरमौर चौराहे में कुल 12200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल की भूमि प्राप्त होगी। इसके एवज में जिला अस्पताल में 100 बिस्तर हास्पिटल का निर्माण किया जायेगा। साथ ही मुख्य मार्ग की 50 नगर निगम द्वारा आवंटित दुकानों को पुनस्र्थापित किया जायेगा। यहां 6 ई टाइप तथा अन्य आवासीय भवन बनाये जायेंगे। इन परियोजनाओं के तहत होमगार्ड ऑफिस तथा बैरक, राजस्व विभाग के लिये रिकार्ड रूम, राजनिवास परिसर में नवीन भवन निर्माण, कलेक्ट्रेट में कैंटीन तथा पार्किंग के निर्माण, मार्तण्ड स्कूल क्रमांक दो तथा माध्यमिक शाला पाण्डेन टोला में निर्माण कार्य शामिल हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, एडीएम श्रीमती इला तिवारी, अधीक्षण यंत्री नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ला, जिला पंजीयक रत्नेश भदौरिया, एसडीओ पीडब्ल्यूडी एसके गर्ग तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *