वित्त मंत्री की अध्यक्षता में होगी आज जीएसटी परिषद की बैठक
आज गुवाहाटी में वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की बैठक होगी, बैठक में जीएसटी को लागू करने के बाद की स्थिति की समीक्षा की जाएगी
देश में जीएसटी लागू करने के तीन महीने बाद इसके नतीजों और आम नागरिकों को मिले फायदे और नुकसान जैसे सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हो रही है। आज वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की बैठक होगी। परिषद की बैठक में जीएसटी को लागू करने के बाद की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
पूर्वोत्तर का द्वार कहे जाने वाले गुवाहाटी में चल रहे जीएसटी परिषद की २३वीं बैठक पर देश भर के कारोबारियों का निगाहें हैं। पीएम मोदी ने ईज ऑफ़ डूइंग बिजिनेस पर एक कार्यक्रम के दौरान संकेत दिए कि सरकार जीएसटी को और भी ज़्यादा गुड और सिंपल टैक्स बनाने के लिए देश भर के कारोबारियों के सुझावों पर काउंसिल की बैठक में विचार होगा। माना जा रहा है कि कई उत्पादों पर जीएसटी की दर २८ फ़ीसद से घटाकर १८ और १८ फ़ीसद वाले उत्पादों को १२ फ़ीसदी के दायरे में ला सकती है। उम्मीद ये भी है कि जीएसटी रिटर्न दाख़िल करने की प्रक्रिया को और भी सरल बना दिया जाए और कारोबारियों को तीन की जगह केवल एक रिटर्न भरना पड़े
कंपोजीशन स्कीम को पहले ही सरल बनाया जा चुका है जिसे और भी आकर्षक बनाया जा सकता है जिससे छोटे कारोबारियों की दिक़्क़तों को और भी कम किया जा सके।
ज़ाहिर है देश भर के एक करोड़ के कारोबारियों को शुक्रवार की बैठक के बड़ी राहत मिलने जा रही है। जीएसटी के तमाम मुद्दों पर असम के वित्त मंत्री हेमंत विश्वास की अगुवाई में मंत्री समूह अपनी सिफारिशे काउंसिल में रखेगा। गुजरात और हिमाचल में चल रहे चुनावों के मद्देनज़र दोनों राज्य इस बैठक का हिस्सा नहीं हैं।