हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य
रीवा 15 अक्टूबर 2022. मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है, जहाँ मेडिकल की पढ़ाई अब हिन्दी में भी हो सकेगी। राज्य सरकार द्वारा किये गये इस नवाचार का शुभारंभ एवं मेडिकल की हिन्दी पुस्तकों का विमोचन 16 अक्टूबर को लाल परेड ग्राउंड भोपाल में दोपहर 12 बजे केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह “हिन्दी में ज्ञान के प्रकाश’’ कार्यक्रम में करेंगे। अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इस कार्यक्रम का सभी जिलों में सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में चिकित्सा पाठ्यक्रम को हिन्दी में तैयार करने का निर्णय लिया। इस निर्णय को अमल में लाने के लिये कार्य-योजना बना कर तीव्र गति से कार्य किया गया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग के नेतृत्व में उच्च स्तरीय टास्क फोर्स समिति गठित की गई। साथ ही विषय निर्धारण एवं सत्यापन कार्य के लिये समितियों का गठन किया गया। हिन्दी में पाठ्यक्रम तैयार करने एवं उसके सत्यापन कार्य के लिए चिकित्सा महाविद्यालय, भोपाल में हिन्दी प्रकोष्ठ वार रूम “मंदार” तैयार किया गया। पाठ्यक्रम निर्माण में चिकित्सा छात्रों एवं अनुभवी चिकित्सकों के सुझाव शामिल किए गए।