मध्य क्षेत्र विद्युत कम्पनी को ग्रिड संयोजित सोलर रूफ टॉप के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को 7 जून को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में ग्रिड संयोजित सोलर रूफ टॉप परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जायेगा। यह पुरस्कार केन्द्रीय ऊर्जा, कोयला, नवीन औरनवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल और केन्द्र सरकार के केबिनेट सेक्रेट्री की उपस्थिति में दियाजायेगा। पुरस्कार प्रबंध संचालक श्री विवेक पोरवाल और महाप्रबंधक (वाणिज्य) श्री बी.एस. खनूजा प्राप्त करेंगे।
भारत सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा कम्पनी को परियोजना के लिए मध्यप्रदेश में नोडलएजेंसी नियुक्त किया गया था। पाँच मेगावाट की इस पायलेट परियोजना के लिये 12 करोड़ की केन्द्रीय वित्तीयसहायता प्रदान की गयी है। कंपनी की पहल पर परियोजना, इंदौर भोपाल एवं जबलपुर शहरों में निर्धारित समय पर पूरी की गयी है।
Facebook Comments