पेट्रोल और डीज़ल दो रुपये सस्ता हुआ
पेट्रोल -डीजल उपभोक्ता की जेब को राहत पहुंचाते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई है। वित्त मंत्रालय ने पेट्रोल और डीजल दोनों की बेसिक एक्साइज ड्यूटी में दो रुपये प्रति लीटर की कमी की है। वर्तमान में देश में रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय होती हैं। एक्साइज ड्यूटी में कटौती से तेल कंपनियों का मूल्य कम होता है जिसका लाभ कंपनियां तेल की कीमतों में कमी कर उपभोक्ताओं को देती हैं।
Facebook Comments