योजनाओं में गड़बड़ी करने वालो को बक्शा नही जायेगा – मुख्यमंत्री

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सभागंज में मुख्यमंत्री ने किया जनसंवाद

cm in maihar 2

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में गॉव और शहर में वर्षो से अपना मकान बनाकर रहने वाले गरीब व्यक्तियो को उस जमीन का मालीकाना हक दिया जायेगा। इस नियम का गलत फायदा उठाने वाले माफिया किस्म के लोगो द्वारा गडबडी करने पर कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने स्पष्ट किया कि जमीन के मालिकाना हक की पात्रता वर्षो पुराने काबिज लोगो के लिये ही होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंगलवार को मैहर के सभागंज में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर प्रदेश के ऊर्जा खनिज साधन जनसंपर्क मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद गणेश सिंह, विधायक गुनौर महेन्द्र बागरी, राज्य पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य लक्ष्मी यादव, पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी, रामखेलावन पटेल, सुरेन्द्र सिंह गहरवार, रमेश पाण्डेय बम बम महाराज, जनपद अध्यक्ष अंजली कोरी, अखण्ड प्रताप सिंह, विजया चोपडा, ओमपुरी गोस्वामी, कमलेश सुहाने भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सतना जिले में सूखा राहत के लिये किसानो को 119 करोड़ रूपये की सहायता दी गई है। जिनका वितरण किसानो के खाते मे शीघ्रतिशीघ्र किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में लगभग 4 हजार करोड़ रूपये फसल राहत के रूप में वितरित किये जा रहे है। इस दौरान जो किसान वास्तविक रूप से फसल राहत पाने से वंचित हो गयो है उनका फिर से सर्वे कराकर उचित पाये जाने पर सहायता राशि दी जायेगी। जबलपुर रीवा फोरलेन मार्ग मे प्राप्त अपीली शिकायतो का शीघ्र निपटारा कर लोगो को वाजिब हक दिलाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गॉवो मे भी रहने वाले सभी जायजा ब्यक्ति यदि अपना निवास मकान बनाकर कर रहे है तो उन्हे भी पट्टा देकर मालिक बनाया जायेगा। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा अलग-अलग फेज मे प्रत्येक वर्ष तीन-तीन लाख मकान बनाकर गरीबो को दिये जायेगें। जनसंवाद की चर्चा करते हुये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 22 जनवरी से प्रदेश मे कहीं भी अचानक पहुँचकर मैदानी इलाके मे योजना कार्यक्रमो के क्रियान्वयन देखेगें। अच्छा कार्य होने पर पीठ थप-थपाई जायेगी वहीं कोई गडबडी पाये जाने पर कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस मौके पर उन्होने पूरे इलाके में पट्टा देने के लिये वर्षो से निवास कर रहे ब्यक्तियो आवासहीन ब्यक्तियो और शौचालयविहीन घरो का पृथक-पृथक सर्वे कराने के निर्देश भी दिये।

बालेन्द्र को मिलेगी रेंजर साईकल

सभागंज के जनसंवाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुगडी के रहने वाले कक्षा सांतवी में पढ़ने वाले बालक बालेन्द्र ने उसे साईकल नही मिलने की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने बालेन्द्र को सभामंच के पास बुलाया और अधिकारियो से बालक को सायकल नही मिलने के बारे मे पूछताछ की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कक्षा सांतवी मे पढ रहे बालेन्द्र को कल ही उसकी इच्छा के मुताबिक रेंजर साईकल प्रदान करने के निर्देश अधिकारियो को दियें। रेंजर साईकल की खरीदी मे ब्यय होने वाली राशि मुख्यमंत्री अपनी स्वेच्छानुदान मद से प्रदान करेगें। उन्होने छात्र को साईकल नही मिलने की विस्तृत जॉच भी कराने के निर्देश दिये।

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *