काबुल में नाश्ता, लाहौर में चाय, दिल्ली में डिनर, मोदी बोले- दिल को छू गई नवाज़ शरीफ की गर्मजोशी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा समाप्त कर शुक्रवार रात स्वदेश लौट आए. इस यात्रा में मोदी रूस, अफगानिस्तान और अचानक पाकिस्तान गए. मोदी का पाकिस्तान दौरा कई मायनों में खास है. उन्होंने लाहौर जाकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके परिवार से मिले |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काबुल से सीधे लाहौर गए. शाम 04.52 बजे उनका विमान लाहौर हवाई अड्डे पर लैंड हुआ. वहां पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की और गले मिलकर स्वागत किया. एयरपोर्ट पर ही मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद मोदी नवाज शरीफ के साथ उनके घर के लिए रवाना हो गए. करीब डेढ़ घंटे तक चली मुलाकात के दौरान मोदी करीब एक घंटे तक नवाज के घर में रहे. रात 8 बजकर 40 मिनट पर मोदी का विमान दिल्ली पहुंचा, जहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनका स्वागत किया. वह यहां से सीधे अटल बिहारी वाजपेयी के घर पहुंचे|