प्रदेश के कोने कोने तथा अन्य प्रदेश से आए लोगों ने अर्पित की आदरणीय भैयालाल शुक्ल जी को श्रद्धांजलि
प्रदेश के कोने कोने तथा अन्य प्रदेशों से आए लोगों ने अर्पित की आदरणीय भैयालाल शुक्ल जी को श्रद्धांजलि।
5 दिसंबर 2015 को प्रदेश के ख्यातिलब्ध संविदाकर ,महान समाजसेवी आदरणीय भैयालाल शुक्ल स्मृति शेष हुए तब से लगातार प्रदेश तथा अन्य प्रदेश से लोग आदरणीय भैयालाल शुक्ल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने आ रहें हैं।
केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज रीवा के समीपस्थ ग्राम हरिहर धाम (हरिहरपुर) पहुंच कर प्रदेश के ऊर्जा, खनिज एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल से भेंट की और उनके पिता स्वर्गीय भैयालाल शुक्ला के निधन पर गहन दुःख प्रकट किया। इस दौरान प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्री गौरीशंकर विसेन भी उनके साथ थे।
नेता द्वय ने स्वर्गीय भैयालाल शुक्ला के चित्र पर श्रद्वा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि स्वर्गीय भैयालाल शुक्ल के देहावसान से प्रदेश को अपूर्णनीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई करना कठिन है। उन्होंने यशस्वी और अनुकरणीय जीवन जिया जो सभी के लिये एक उदाहरण है। उन्होंने हमेशा पुण्य कार्य किए हैं विन्ध्य के विकास मे उनका महान योगदान है। उन्हीं के पुण्य प्रताप तथा दिए हुए संस्कारों का परिणाम है कि राजेन्द्र जी बेहतर ढंग से सतत प्रदेश की सेवा कर रहे हैं।
नेता द्वय ने दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से कामना करते हुए उनके परिवार को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की भगवान से प्रार्थना की।