तीन तलाक पर फैसला आज संभव
तीन तलाक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट आज फ़ैसला सुना सकता है। गौरतलब है कि इस मामले पर 5 जजों की संविधान पीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। माना जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे तक कोर्ट का फैसला आ सकता है।
तीन तलाक के मामले पर कोर्ट में 11 से 18 मई तक सुनवाई चली थी जिसके बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया गया था। तीन तलाक के मामले पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी ओर से दिए हलफनामे में कहा था कि वह तीन तलाक की प्रथा को वैध नहीं मानती और इसे जारी रखने के पक्ष में नहीं है।
मामले पर सुनवाई के दौरान कोर्ट में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने माना था कि वह सभी काजियों को अडवाइजरी जारी करेगा कि वे तीन तलाक पर न केवल महिलाओं की राय लें, बल्कि उसे निकाहनामे में शामिल भी करें।
Facebook Comments