उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा 13एम एल डी क्षमता का फिल्टर प्लांट लोकार्पित
जिस तरह 15अगस्त को हमे गुलामी से आजादी मिली थी उसी तरह आज रीवा की जनता को खारे पानी से आजादी मिलेगी -उद्योग मंत्री
कल उद्योग मंत्री ने रीवा विश्वविद्यालय के पास नवनिर्मित 13 एम एल डी क्षमता वाले फिल्टर प्लांट को रीवा की जनता की सेवा मे लोकार्पित कर दिया।इसके तहत बीहर नदी मे हरिहरपुर के पास इंटेकवेल का निर्माण कराया गया है जिससे फिल्टर के लिए आवश्यक जल आयेगा।इस फिल्टर प्लांट से शुद्ध पानी पांच नई टंकियों मे भरा जायेगा जिससे आधे रीवा को शुद्ध जल की सप्लाई होगी।रीवा मे दो फिल्टर प्लांट पहले से कार्यरत हैं।इस फिल्टर प्लांट के प्रारंभ होने से वर्तमान शुद्ध जल की उपलब्धता तो सुनिश्चित हुई ही है साथ ही भविष्य भी सुरक्षित हुआ है ।यह रीवा की बड़ी आवश्यकता पूर्ण होने का कार्य है।गुणवत्ता के साथ निर्मित हुए इस फिल्टर प्लांट की यह विशेषता भी हो गई है कि यह तय समय से 9 महीने पहले निर्मित होकर लोकार्पित हुआ है अगर कुछ कानूनी अड़चनें न आतीं तो यह काम और पहले हो जाता।
लोकार्पण के दौरान बड़ी संख्या मे स्थानीय जन उपस्थित थे जिन्होंने उद्योग मंत्री के इस भागीरथ कार्य के लिए हर्ष ध्वनि के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया।