प्रदेश के मूल निवासियों को 70 फीसदी रोजगार का निर्णय हितकारी कदम
मुख्यमंत्री के इस निर्णय की रीवा जिले के युवा कर रहे हैं मुक्त कण्ठ से प्रशंसा
रीवा 13 जनवरी 2019. मध्यप्रदेश के युवाओं को अब रोजगार की तलाश में अन्यत्र प्रदेशों में जाना नहीं पड़ेगा। अब उन्हें अपने ही प्रदेश में रोजगार मुहैया हो सकेगा। इस बात से प्रदेश के युवा अत्यंत उत्साहित और प्रफुल्लित हैं। दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने निर्णय लिया है कि राज्य शासन से वित्तीय एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त करने वाली औद्योगिक संस्थानों में 70 प्रतिशत रोजगार मध्यप्रदेश के मूल निवासियों को ही दिया जाये। इस निर्णय से रीवा जिले के युवा प्रभावित हैं और मुख्यमंत्री के प्रति अपना अभार व्यक्त करते हुए इस निर्णय को सराहनीय, सकारात्मक और महत्वपूर्ण कदम बताया है।
मुख्यमंत्री जी का निर्णय प्रदेश के स्थायी निवासियों के लिए लाभप्रद : सिद्धार्थ – रीवा के होनहार छात्र एवं युवा सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने मुक्त कण्ठ से मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के इस निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें युवाओं के हितों की बात तो करती रहीं लेकिन उसके लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठाया। जबकि मौजूदा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किये गये वायदा को निभाया और स्थायी निवासियों को प्रदेश में ही रोजगार मुहैया कराने के लिए सराहनी कदम उठाया। यह निश्चय ही प्रशंसनीय है और युवाओं के लिए लाभप्रद सिद्ध होगा। सिद्धार्थ कहते हैं कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री जी के प्रति अभारी हैं कि उन्होंने हमारे लिए इतना सोचा, अब हमें रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों में जाने की जरूरत नहीं क्योंकि अब हमें प्रदेश में ही रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
अपने ही प्रदेश में रोजगार मिलने से फिजूल खर्च में आयेगी कमी : आकांक्षा – छात्रा आकांक्षा शुक्ला का मानना है कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से युवाओं को काफी लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार मिलने से उन्हें बाहर आने-जाने की समस्या से छुटकारा मिलेगा, जिससे वे अपनी आमदनी में होने वाले खर्चे को भी कम कर सकेंगे। साथ ही अपने निवास स्थान के आस-पास ही रोजगार मिलने से कई परेशानियों से छुटकारा भी मिलेगा। युवा पीढ़ी निश्चित रूप से मुख्यमंत्री जी के इस निर्णय की सराहना करती है, क्योंकि इसकी वजह से उन्हें प्रदेश में ही रोजगार मिल सकेगा। साथ ही युवा अपने घर-परिवार के साथ और पास रहकर उत्साहपूर्वक कार्य कर सकेंगे और कहीं दूसरे प्रदेश में रोजगार करने की वजह से होने वाले खर्चों से भी निजात मिलेगी। अपने प्रदेश में काम करते हुए वे अपनी आमदनी को बेहतर तरीके से सुरक्षित रख सकेंगे जो उनके भविष्य के लिए तो काम आयेगी।
अन्य प्रदेशों में नौकरी की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा: रोहित – मॉडल साइंस कॉलेज के छात्र रोहित पाठक ने कमलनाथ सरकार के इस फैसले का हार्दिक स्वागत करते हुए इसे एक अहम व सराहनीय निर्णय बताया है। मुख्यमंत्री जी के इस निर्णय का समर्थन करते हुए वे कहते हैं कि ये पूरी तरह से युवाओं के हित में उठाया गया सराहनीय कदम है। इस निर्णय से प्रदेश के युवाओं को अन्य प्रदेशों में जाकर नौकरी की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा। वे अपने ही प्रदेश में रहकर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे, जो उनके लिए अत्यंत लाभप्रद होगा।
चहुँमुखी विकास का आधार बनेगी यह पहल: अभिषेक – युवा छात्र अभिषेक सिंह मानते हैं कि प्रदेश सरकार की यह सराहनीय पहल चहुँमुखी विकास का आधार बनेगी। उनका कहना है कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा रोजगारोन्मुखी जो निर्णय लिए गये हैं उससे राज्य के युवाओं के लिए बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके हितों का संरक्षण और विकास भी होगा। जिससे राज्य के युवा भी मध्यप्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सकेंगे।