उद्योग मंत्री द्वारा रीवा में सोलर केबिल यूनिट का शुभारंभ
उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज व्ही.टी.एल. फैक्ट्री रीवा में सोलर केबिल यूनिट का शुभारंभ किया।
उल्लेखनीय है कि गुढ में स्थापित होने वाले विश्व के सबसे बडे सोलर प्लांट में सोलर पैनल के माध्यम से उत्पादित बिजली सोलर केबिल के द्वारा ही पूलिंग सबस्टेशन में भेजी जायेगी। स्थानीय विन्ध्य टेलीलिक्स लिमिटेड में सोलर केबिल यूनिट की स्थापना की गयी है जिसका उद्योग मंत्री ने विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। उन्होंने मशीन का बटन दबाकर यूनिट को लोकार्पित भी किया। इस दौरान चेयरमैन एच.व्ही. लोढा, मैनेजिंग डायरेक्टर वाय,एस.लोढा, ए.के. व्ही.एन. के एम.डी., नीलमणि अग्निहोत्री, ऊर्जा विकास विभाग के श्री गौतम, राजेश पाण्डेय सहित व्ही.टी.एल. फैक्ट्री के अधिकारी उपस्थित थे।
Facebook Comments