मुकुन्दपुर व्हाइट टाइगर सफारी के निर्माणाधीन कार्य शीघ्र पूरे हों-उद्दोग मंत्री
सफारी में वन्य-प्राणियों के साथ अन्य वन्य-जीवों को भी लाया जाये
उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने सफारी का भ्रमण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया
वाणिज्य-उद्योग, रोजगार, खनिज साधन तथा प्रवासी भारतीय मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मुकुन्दपुर व्हाइट टाइगर सफारी देश-विदेश के सैलानियों की पहचान बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि सफारी का स्वरूप और व्यापक हो। सफारी में वन्य-प्राणियों के साथ अन्य वन्य-जीवों को लाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इससे जुड़े सभी निर्माणाधीन विकास कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाये। श्री शुक्ल आज सतना जिले में स्थित सफारी का भ्रमण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा ले रहे थे।
श्री शुक्ल ने कहा कि सफारी विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र भी बन रही है। उन्होंने कहा कि इस बात को ध्यान रखते हुए यह आवश्यक है कि सफारी की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने पर्यटकों की सुविधा तथा वन्य-प्राणियों की शिफ्टिंग के लिये वाहन की व्यवस्था के साथ ही नेट कनेक्टिविटी बढ़ाने को भी कहा। श्री शुक्ल ने सफारी में वन्य-प्राणियों की संख्या बढ़ाने के साथ ही हरबीबोर (शाकाहारी) वन्य-जीव हिरण, चिंकारा आदि वन्य-जीवों को भी लाने को कहा। उद्योग मंत्री ने सभी निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। साथ ही पर्यटन विभाग के निर्माण कार्य को भी जल्दी पूरा करने को कहा। उन्होंने निर्माणाधीन शाकाहारी वन्य-प्राणियों के 11 बाड़ों का भी निरीक्षण किया।