श्यामशाह चिकित्सा महा. का अकादमिक वार्षिकोत्सव उद्दोग मंत्री के मुख्यातिथ्य मे सम्पन्न

श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा का अकादमिक वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम – 2017 आज प्रदेश के उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को गोल्डमेडल व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि वार्षिकोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभाएं दिखाने का अवसर मिलता है जो व्यक्तित्व विकास में सहायक होती है तथा इनसे दूसरे लोग भी प्रेरणा लेकर अपना उत्कृष्ट देने का प्रयास करते है। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी व पुरस्कार पाने से वंचित रह गये प्रतिभागियों को लगन और मेहनत से कार्य करने की अपेक्षा की।
उद्योग मंत्री ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में यह अस्पताल प्रदेश का उत्कृष्ट अस्पताल बनेगा इसमें चिकित्साकों, उपकरणों व संसाधनों की कमी नहीं होगी। उन्होंने अस्पताल में मरीजों के साथ चिकित्सकों व स्टाफ की सेवाभाव के व्यवहार की प्रशंसा की व अपेक्षा की कि विन्ध्य के इकलौते बड़े अस्पताल में बेहतर सेवा भाव से मरीजों का उपचार किया जायेगा। उन्होंने सांसद जी द्वारा अस्पताल के लिये दी गयी सांसद निधि के लिये साधुवाद दिया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर सांसद जनार्दन मिश्र ने अस्पताल में मरीजो के प्रति सेवाभाव की चिकित्सको व स्टाफ की प्रशंसा की। उन्होंने वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को बधाई भी दी। इससे पूर्व डीन डॉ. पी सी द्विवेदी ने 55 वे स्थापना दिवस के दौरान आयोजित वार्षिकोत्सव की रिपोर्ट प्रस्स्तु की। अधीक्षक डॉ. ए पी एस गहरवार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। डॉ. ज्योति सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा भानुप्रताप ने वर्ष 2017 के वार्षिक उत्सव की विवेचना प्रस्तुत की। इस अवसर पर डॉ. सी बी शुक्ला,डॉ एच पी सिंह सहित विधायक प्रतिनिधि विवेक दुवे, चिकित्सक प्रतिभागीय छात्र-छात्राये गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *