प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र युवाओं के लिये वरदान सिद्ध होंगे – उद्दोग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल
कौशल भारत-कुशल भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र का आज उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा में शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र, महापौर ममता गुप्ता भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्रारंभ यह कार्यक्रम युवाओं के लिये वरदान सिद्ध होगा। यदि हमें अपने देश को बढ़ाना है तो कौशल विकास और कुशल भारत हमारा मिशन होना चाहिए। सांसद जनार्दन मिश्र ने मुद्रायोजना की बात करते हुए रोजगार योजना के तहत प्रशिक्षण से युवाओं को स्वावलंबी बनने का आहवान किया।
उल्लेखनीय है कि महेन्द्र स्किल ट्रेनिंग एण्ड डेवलपमेंट केन्द्र यादवेन्द्र टावर सिरमौर रोड में सेल्स एसोसियेट, इम्पलाइट टेलर, टेक्नीशियन, इश्योरेंस एजेंट, सेंटर एक्सीक्यूटिव, लाइट टेक्नीशियन के डेढ़ वर्षीय पाठ्यक्रम संचालित होंगे।