रीवा में खुलेगा करियर प्रशिक्षण एवं कौशल उन्नयन केन्द्र
रीवा में सीआईआई के सहयोग से करियर प्रशिक्षण एवं कौशल उन्नयन केन्द्र की स्थापना की जा रही है जिसके माध्यम से प्रतिवर्ष साढ़े तीन हजार लोगों को रोजगार की सुनिश्चितता होगी। जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के जल संसाधन व जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना हेतु संसाधन उपलब्ध कराने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर कुलपति अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय प्रो. के.एन.सिंह यादव उपस्थित थे।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह केन्द्र रीवा के बेरोजगार युवाओं के लिये एक सौगात है जिसमें रोजगार की गारंटी होगी तथा युवा पूरे उत्साह के साथ प्रशिक्षण लेंगे। उन्होंने कहा कि कौशल उन्नयन प्राथमिकता की योजनाओं में शामिल है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बेरोजगार युवाओं को रोजगार की उपलब्धता के साथ विभिन्न विधाओं में दक्ष लोगों को उनके कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार स्थापना के लिये कृत संकल्पित हैं। यह प्रशिक्षण केन्द्र इस क्षेत्र के लोगों के लिये वरदान साबित होगा।
इस अवसर पर कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने बताया कि सीआईआई द्वारा स्थापित किया जाने वाला कौशल प्रशिक्षण केन्द्र अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय परिसर में आगामी एक माह में संचालित हो जायेगा। प्रदेश में छिंदवाड़ा के बाद रीवा में स्थापित होने वाला यह दूसरा प्रशिक्षण केन्द्र होगा जहां प्रतिवर्ष 3500 लोगों को रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। उल्लेखनीय है कि सीआईआई का देश की विभिन्न कम्पनियों से अनुबंध है जिसके माध्यम से प्रशिक्षित व्यक्ति रोजगार प्राप्त कर पाते हैं। प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में पुलिस अधीक्षक सुशांत सक्सेना, भाजपा अध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी आशीष पाण्डेय, खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित, जिला ई गवर्नेंस मैनेजर आशीष दुबे उपस्थित थे।