कृषि विभाग में नि:शक्तजनों को 353 पदों में भर्ती का अवसर
कृषि विभाग में नि:शक्तजनों को 353 पदों में भर्ती का अवसर
रीवा 19 सितम्बर 2024. कृषि विभाग में 353 पदों पर नि:शक्तजनों को भर्ती का अवसर दिया जा रहा है। संचालक कृषि कल्याण एवं कृषि विकास द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार नि:शक्तजनों को कृषि विस्तार अधिकारी के 313 पदों तथा सहायक ग्रेड तीन के 40 पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 सितम्बर तक किया जा सकता है। भरे गए आवेदन में तीन अक्टूबर तक संशोधन करने की सुविधा रहेगी। आवेदक एमपीऑनलाइन के सेंटर में वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एमपीऑनलाइन डॉट जीओभी डॉट इन के माध्यम से स्वयं आवेदन कर सकते हैं। एमपी ऑनलाइन के कियोस्क माध्यम से भी आवेदन पत्र दर्ज किया जा सकता है। इस भर्ती में कृषि विस्तार अधिकारी के पदों के लिए दृष्टि बाधित और कम दृष्टि वाले नि:शक्तजनों के लिए 76 पद, बधिर और कम सुनने वाले के लिए 81 पद, लोकोमेटर डिसेबिलिटी वाले नि:शक्तजनों के लिए 66 पद तथा बहुविकलांगता, ऑटिज्म, बौद्धिक दिव्यांगता, एसएलडी के लिए 90 पदों पर भर्ती का अवसर है। सहायक ग्रेड तीन में भर्ती के लिए दृष्टि बाधित और कम दृष्टि वाले नि:शक्तजनों के लिए 11 पद, बधिर और कम सुनने वाले के लिए 11 पद, लोकोमेटर डिसेबिलिटी वाले नि:शक्तजनों के लिए 8 पद तथा बहुविकलांगता, ऑटिज्म, बौद्धिक दिव्यांगता, एसएलडी के लिए 10 पदों पर भर्ती का अवसर है। उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। भर्ती के संबंध में अन्य जानकारियाँ तथा शर्तों का विवरण किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की वेबसाइट एमपी कृषि डॉट एमपी डॉट जीओभी डॉट इन पर उपलब्ध है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर है।