मध्यप्रदेश में बिजली मांग 10 हजार 479 मेगावाट पर पहुंची

 

 

PicsArt_11-02-10.35.39

पिछले वर्ष की तुलना में 152.97 लाख यूनिट अधिक बिजली सप्लाई

मध्यप्रदेश में बिजली की मांग प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और प्रत्येक दिन बिजली मांग के नए रिकार्ड भी बन रहे हैं। प्रदेश में गत दिवस 10 दिसंबर, 2015 को बिजली की मांग 10 हजार 479 मेगावाट तक पहुंच गई। इस दिन प्रदेश में 21 करोड़ 57 लाख 68 हजार यूनिट बिजली की सप्लाई की गई, जो कि पिछले वर्ष इसी तिथि की तुलना में 152.97 लाख यूनिट अधिक है। पिछले वर्ष की इसी तिथि की तुलना में बिजली की मांग में 804 मेगावाट की बढ़ोत्तरी हुई है। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से बिजली की मांग 10 हजार मेगावाट से ऊपर दर्ज हो रही है। बिजली की मांग में सतत् वृद्धि के बाद भी प्रदेश में किसानों को सिंचाई के लिए 10 घंटे और घरेलू रौशनी के लिए निरंतर 24 घंटे बिजली की सप्लाई सफलता से हो रही है।

मध्यप्रदेश में बिजली की मांग पिछले एक सप्ताह से 10 हजार मेगावाट से ऊपर दर्ज हो रही है। प्रदेश में 4 दिसंबर को बिजली की मांग 10 हजार 119 मेगावाट, 5 दिसंबर को 10 हजार 68 मेगावाट, 6 दिसंबर को 10 हजार 213 मेगावाट, 7 दिसंबर को 10 हजार 246 मेगावाट, 8 दिसंबर को 10 हजार 394 मेगावाट, 9 दिसंबर को 10 हजार 310 मेगावाट और 10 दिसंबर को 10 हजार 479 मेगावाट दर्ज हुई।

प्रदेश में बिजली की मांग में बढ़ोत्तरी के साथ सप्लाई भी अधिक की गई है। इस वर्ष 4 दिसंबर को प्रदेश में 21 करोड़ 41 लाख 08 हजार यूनिट, 5 दिसंबर को 21 करोड़ 40 लाख 17 हजार यूनिट, 6 दिसंबर को 21 करोड़ 19 लाख 61 हजार यूनिट, 7 दिसंबर को 21 करोड़ 19 लाख 88 हजार यूनिट, 8 दिसंबर को 21 करोड़ 26 लाख 71 हजार यूनिट, 9 दिसंबर को 21 करोड़ 32 लाख 55 हजार और 10 दिसंबर को 21 करोड़ 57 लाख 68 हजार यूनिट बिजली सप्लाई की गई।

राज्य में वर्तमान में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (जबलपुर, रीवा व सागर) में बिजली की मांग 2 हजार 864 मेगावाट, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (भोपाल व ग्वालियर) में 3 हजार 243 मेगावाट और पश्चि‍म क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (इंदौर व उज्जैन) में 4 हजार 373 मेगावाट दर्ज की गई है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *