स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना प्राथमिकता -जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र
स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना प्राथमिकता
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने किया 70 करोड़ की लागत की नल-जल योजना का भूमि-भूजन
जनसंपर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिले के ग्राम गढ़ी में 70 करोड़ रुपए लागत की नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि नागरिकों को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि राज्य सरकार गाँव, गरीब और किसान की पूरी चिन्ता कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को कुआं, बावड़ी और हैण्डपम्प से पानी नहीं भरना पड़े इसलिए गाँवों में सामूहिक नल-जल योजनाएँ स्वीकृत की गई हैं। गढ़ी में 70 करोड़ की योजना से आसपास के गाँव में हर घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने तैयारियों की बैठक ली
जनसंपर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया में पार्थिव शिवलिंग निर्माण तैयारियों की बैठक ली। 29 जुलाई से तीन अगस्त तक दतिया के स्टेडियम ग्राउण्ड में ग्रहस्थ संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के सानिध्य में सवा पाँच करोड़ शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न समितियों को पृथक-पृथक जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में लोक कलाकार भी हिस्सेदारी करेंगे।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि दतिया में सद्भाव का वातावरण है और सभी वर्ग मिलजुलकर एक-दूसरे के त्यौहार मनाते हैं। इसी श्रृंखला में दतिया नगर में सावन के महीने में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का पुनीत कार्य होगा। इसमें नगर के जन-जन की भागीदारी रहेगी।
बैठक में पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री अवधेश नायक ने जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र की पहल पर किए जाने वाले कार्यक्रमों की तारीफ की। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह बुन्देला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापति, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल उपस्थित थे।
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र दतिया स्टेडियम ग्राउण्ड पहुँचकर पार्थिव शिवलिंग निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने भण्डारे और प्रसादी ग्रहण स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।