एकात्म यात्रा से रीवा पंचमठा के स्वर्णिम इतिहास से लोग होंगे परिचित -उद्दोग मंत्री
कल 19 दिसम्बर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा मे एकात्म यात्रा का शुभारंभ कर रहे हैं । आदि शंकराचार्य जी के जीवों मे एकात्मकता के भाव को लेकर की जा रही यात्रा 19 दिसम्बर से लेकर 22 जनवरी तक चलेगी । आदि शंकराचार्य जी अपने भारत वर्ष की यात्रा के दौरान रीवा मे बीहर नदी के तट पर बने आश्रम मे लगभग एक सप्ताह रुके थे और इस जगह को उन्होने पांचवे मठ के रूप स्थापित मान्यता दी थी । सनातन भारतीय संस्कृति का यह क्षेत्र महान केंद्र रहा है । वर्षों बाद पुनः इस स्थान की महत्वा दुनिया के सामने लाने का पावन कार्य हो रहा है । उद्दोग मंत्री ने कहा कि इस यात्रा के साथ ही इस पुण्य भूमि का विकास बड़े स्तर पर किया जायेगा और दुनिया पुनः पंचमठा के गौरवशाली सवर्णिम इतिहास से परचित हो सकेगी । अभी तक इस क्षेत्र कि महानता से कुछ बुद्धिजीवी ही परिचित थे अब पूरी दुनिया जानेगी ।