प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र और उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया
वनस्पतियां व्यक्ति के लिये महत्वपूर्ण, वृक्ष लगायें और उनकी रक्षा का संकल्प लें – प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, अविरल निर्मल बिछिया के विहंगम दृश्य ने अभिभूत किया, रिवर फ्रंट किया जायेगा विकसित – उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, बिछिया नदी संरक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सम्पूर्ण प्रदेश के साथ-साथ रीवा जिले में भी 15 जून से स्कूल चलो अभियान का आगाज हो गया। जिले में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र और खनिज साधन, वाणिज्य एवं उद्योग, रोजगार व प्रवासी भारतीय विभाग के मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने विद्यालयीन बच्चों को तिलक लगाकर और पाठ्य पुस्तकें वितरित कर किया। पुस्तकें प्राप्त होने पर स्कूली बच्चे प्रफुल्लित नजर आये। इस अवसर पर बिछिया नदी संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस दौरान मंत्री द्वय ने तीन वर्ष के श्रमदान से बिछिया नदी के गहरीकरण और साफ-सफाई कार्य का अवलोकन किया और इस अवधि में हुये नदी के कायाकल्प पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्रभारी मंत्री और उद्योग मंत्री ने नदी के सौंदर्यीकरण कार्यों का भूमिपूजन के उपरांत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने उपस्थित जन समुदाय को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी।
शहर के बिछिया नदी के घाट में आयोजित कार्यक्रम में महापौर ममता गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह, रीवा जनपद अध्यक्ष के पी त्रिपाठी, नगर निगम अध्यक्ष सतीश सोनी, कलेक्टर राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त कर्मवीर शर्मा, जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक अमिताभ श्रीवास्तव, जिला समन्वयक प्रवीण पाठक, पार्षद गण, विभागीय अधिकारी, बिछिया स्कूल सहित अन्य स्कूलों के शिक्षक एवं विद्यार्थी, विभिन्न सामाजिक संगठन के सदस्य और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रकृति प्रदत्त वनस्पति और औषधियों का जीवन में बड़ा महत्व है। इस बात को भली भांति समझना होगा। आने वाली पीढ़ी को इन वनस्पति और औषधियों के बारे में जागरूक करना होगा। दूसरे देश इन वनस्पति और औषधियों को पेटेण्ट करा रहे हैं। जबकि यहां के लोग इसके महत्व को नहीं समझ रहे हैं। प्रभारी मंत्री डॉ. मिश्र ने आव्हान किया कि प्रत्येक व्यक्ति वृक्ष लगाये और उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी का संकल्प ले। रीवा में विकास कार्यों से हुये बदलाव का उल्लेख करते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि नदियों के पुनर्जीवन की दिशा में शासन की महत्वाकांक्षी योजना नमामि देवि नर्मदे की तर्ज पर बिछिया नदी का जिस तरह से कायाकल्प कर अविरल धारा बनाये रखने का कार्य किया गया है वह प्रशंसा योग्य है। उन्होंने इस कार्य के लिये उद्योग मंत्री के मार्गदर्शन में सफाई कार्य में लगी टीमों को बधाई दी। स्कूल चलो अभियान के संबंध में मंत्री ने कहा कि सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वह बच्चों को स्कूल भेजने के लिये प्रेरित करें। जिससे कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न होने पाये।
उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि अविरल निर्मल बिछिया नदी का विहंगम दृश्य को देखकर यह कहा जा सकता है कि दृढ़ इच्छा शक्ति से कोई भी कार्य किया जा सकता है। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि बिछिया की अविरल धारा देखकर वह अभिभूत हैं। उन्होंने नदी को स्वच्छ बनाने में शामिल लोगों को बधाई देते हुये कहा कि अब नदी के रिवर फ्रंट को साबरमती नदी के तर्ज पर विकसित किया जायेगा। इसके लिये योजना बनायी जा रही है। बेहतर रिवर फ्रंट विकसित करने के लिये 25 लाख रूपये जनभागीदारी से, 25 लाख रूपये विधायक निधि से और 20 लाख रूपये सांसद निधि से प्रदत्त किये गये हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि जब प्रकृति के संरक्षण के कार्य में आमजन इतनी लगन से जुड़े हुये हैं तब इसमें धन की कोई समस्या नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने प्रभारी मंत्री को बताया कि बाणसागर बांध के होने से रीवा की नदियों में हर समय पानी रहता है।
महापौर ममता गुप्ता ने कहा कि अविरल बिछिया को देखकर सुखद अनुभूति हो रही है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से तीन पेड़ लगाने के साथ ही कचरे के एकत्रीकरण के लिये घरों में अलग-अलग डिब्बे रखने को कहा।
कलेक्टर राहुल जैन ने कहा कि नदियों के गन्दे होने का कारण नालों का नदी से जुड़ा होना है। इसकी समस्या से निपटने के लिये दो सौ करोड़ रूपये की लागत से शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांन्ट लगाया जा रहा है। जिससे नाले के पानी को शुद्ध कर नदी में डाला जायेगा। उन्होंने कहा कि बिछिया नदी का गहरीकरण और सफाई हो जाने से बाढ़ को भी नियंत्रित किया जा सकेगा। स्कूल चलो अभियान का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करते हुये कलेक्टर ने मीडिया सहित सामजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से अपील की कि वे बच्चों को स्कूलों में दाखिला कराने की दिशा में कार्य करें। कलेक्टर ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति आम जनमानस में जागरूकता पैदा करने के लिये जिले के सभी विकास खण्डों में पर्यावरण जागरूकता रथ के माध्यम से वृक्षारोपण के लिये प्रोत्साहित किया गया है।
इससे पूर्व नगर निगम आयुक्त कर्मवीर शर्मा ने स्वागत उद्बोधन देते हुये बिछिया नदी में किये गये गहरीकरण और साफ-सफाई के कार्य की जानकारी दी। जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक अमिताभ श्रीवास्तव ने उनकी टीम और अन्य सामाजिक संगठन द्वारा किये गये श्रमदान का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि अविरल बिछिया निर्मल बिछिया अभियान का सपना पूरा हुआ। कार्यक्रम का संचालन सम्पत्ति अधिकारी अरूण मिश्र और आभार प्रदर्शन नगर निगम के कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल ने किया।