उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने अगडाल में हैण्ड वाल ग्राउण्ड का किया अवलोकन
उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गत दिवस अगडाल में बन रहे हैण्डबाल ग्राउण्ड का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणजनों से बातचीत की। ग्रामीणों द्वारा गांव की समस्या तथा विकास कार्यों से संबंधित जानकारी दी गयी। उद्योग मंत्री ने ग्रामीणों की मांग को ध्यान से सुना तथा विधायक निधि से एक लाख रुपये प्रदान करने की बात कही। इस पर ग्रामीणजन एवं खिलाडियों ने उद्योग मंत्री का करतल ध्वनि से स्वागत किया। उद्योग मंत्री ने कहा कि अगडाल गांव में सभी जरूरी विकास कार्य होगे। अगडाल के निवासियों से कहा कि इस गांव में कम से कम 500 वृक्ष लगायें और पौधे के लिये ट्री गार्ड का स्टीमेट बना कर दें। उद्योग मंत्री ने अगडाल गांव की पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिये पानी की टंकी का अधूरा निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
उद्योग मंत्री के अगडाल पहुचनें पर उपस्थित ग्रामीण जनों ने माल्यार्पण से उनका स्वागत किया। इस दौरान आस पास गांव के ग्रामीण जन, खिलाडी, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।