ग्राम उदय सें ही भारत उदय होगा : प्रभारी मंत्री

पर्यावरण रथ को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य की ओर किये रवाना

प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा नदियो को स्वच्छ और निर्मलता के लिये नर्मदा सेवा यात्रा के उपरान्त पर्यावरण एवं हरियाली को अधिक-से अधिक बड़वा देने हेतु पेड़ लगाओ अभियान पूरे प्रदेश में प्रारंभ किया गया है। उक्त आशय के उद्बोधन सिंगरौली के जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर आये वाणिज्य, उद्योग, एवं खनिज, मंत्री माननीय श्री राजेन्द्र शुक्ल के द्वारा ग्राम महुआ मे आयोजित पर्यावरण संगोष्ठी के दौरान व्यक्त किया गया तथा हरि झंडी दिखा कर पर्यावरण रथ को गनतंव्य स्थान की ओर रवाना किया गया। जनसमुदाय को संबंधित करते हुयें कहा की प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा नर्मदा सेवा यात्रा के ऐतिहातिसक कार्यक्रम के उपरान्त प्रदेश की समस्त नदियो के सीमावार्ती क्षेत्र में आगामी माह से वृहद वृक्षारोपण किये जाने का संकल्प लिया गया है। आगे उन्होंने कहा की इस पर्यावरण संगोष्ठी के अवसर पर हम सब यह संकल्प लें की हम एक-एक वृक्ष अवश्य लगायेंगे लगभग 20 लाख पौधे जंगल विभाग के द्वारा लागये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वही जिला पंचायत के माध्यम सें प्रत्येक ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक वृक्ष लगाया जाना है। पेड़ हमे अक्सीजन देता है। और हमारे द्वारा छोड़ी गई दूषित अक्सीजन को लेता है। आगे उन्होंने कहा की जब धरती से पेड़ उजड़ जायेगा तो धरती पूरी गर्म हो जायेगी इसलिये हमे पर्यावरण को बचाने के लिये जन आन्दोलन चलाकर वृक्ष लगाना होगा। इन वृक्षों के देख रेख हेतु पौधा रक्षक मित्र भी नियुक्त किये जायेंगे। आगे उन्होने कहा की जब गांव विकसित होगा तो देश प्रदेश विकसित हो जायेंगे गांव मे पहुंच मार्ग अच्छी खेती सिंचाई हेतु पेय जल की व्यवस्था तलाबो का गहरी करण स्कूल भवन खेल का मैदान मुक्ति धाम आदि को मूर्त रूप देने हेतु ग्राम संसद का आयोजन प्रदेश सरकार द्वारा संचालित किया गया है। इस अभियान के दौरान गांव पंचायत के विकास से संबंधित जो भी आवेदन प्राप्त हुये है। उनका निराकरण किया जा कर विकास की योजनाओं को मूर्त रूप दिया जायेगा। गांव के बुनियादी सुविधा हेतु किसी भी प्रकार से धन कि कमी नही आने दी जायेंगी। युवाओं को आत्मनिर्भय बनाने हेतु प्रदेश सरकार के साथ-साथ केन्द्र सरकार के द्वारा कई योजनाये चलाई गई है। जिसका लाभ युवाओ को प्रदान किया जाये जैसे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, स्वरोजगार योजना, आदि के तहत तथा गांव में छोटे-छोटे उद्योगो की स्थापना किया जाये आगे उन्होंने कहा कि मजदूरो के मजदूरी का भुगतान समय पर किया जाय साथ ही पेंशन के राशि का भुगतान भी समय से किया जायें कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन से वंचित ना रहे तथा अपात्र व्यक्तियों का नाम गरीबी रेखा से हटाया जाये।
विकलांगो को ट्राईसिकिल श्रवण यंत्र सहित उनके जरूरत कि चीजो का किये वितरण- माननीय मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के द्वारा आयोजित संगोष्ठी के दौरान महुआ गांव मे आये हुये विकलांग जनो को ट्राईसिकिल, श्रवण यंत्र सहित उनके जरूरत के समानो का वितरण किया गया। साथ ही सत् प्रतिशत् विकलांग रीता साहू, राधा साहू, को मौके पर ही विकलांगता राशि 500-500 सौ रूपये दिये जाने की स्वीकृति प्रदान करते हुये कलेक्टर को निर्देश दिये कि आज यहा लगभग 200 से 250 विकलांग आये है। इनमे सें कुछ लोगों को विकलांगता प्रमाण पत्र नही प्राप्त हुआ हैं इन्हे कैम्प आयोजित कर एक सप्ताह के अन्दर प्रमाण पत्र के साथ-साथ अन्य सुविधा भी मुहैया कराये।
महिला बाल विकास द्वारा लगाये गये स्टाल का किया गया अवलोकन-एकिकृत बाल विकास विभाग द्वारा संचालित लालिमा अभियान तथा विशेष पोषण अभियान को जन-जन तक पहुंचाने तथा जन जगरूकता लाने के उद्देश्य से लागाये गये स्टाल का माननीय प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल के द्वारा अवलोकन किया गया तथा विभाग के द्वार संचालित योजनाओ का लाभ प्रदान किये जाने हेतु निर्देश दिया गया। संगोष्ठी कार्यक्रम के आयोजन के दौरान विधायक धौहानी, श्री कुमर सिंह टेकाम, कलेक्टर श्री शिवनारायण सिंह चौहान, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री अजय कुमार पाठक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा, डी, एफ.ओ श्री तिवारी सभाजपा जिला अध्यक्ष श्री शीर्ष देव कान्त सिंह, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष श्री बिरेन्द मिश्रा, रमापति जैशवाल, एवं जिला के अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *