44 नगरीय निकाय में मतदान 11 अगस्त को
शांतिपूर्ण मतदान की सभी तैयारियाँ पूरी – श्री परशुराम
प्रदेश के 44 नगरीय निकाय में 11 अगस्त को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिये सभी तैयारियाँ कर ली गयी हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिये वाटरप्रूफ टेंट लगवाने के भी निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही विभिन्न नगरीय निकाय में पार्षदों के उप चुनाव के लिये भी मतदान होगा। मतगणना 16 अगस्त को सुबह 9 बजे से होगी।
अध्यक्ष पद के 206 उम्मीदवार
श्री परशुराम ने बताया कि 44 नगरीय निकाय में अध्यक्ष पद के लिये 206 और पार्षद पद के लिये 2133 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नगरपालिका परिषद 18 और नगर परिषद 26 हैं।
कुल मतदाता 8 लाख 51 हजार
इन 44 नगरीय निकाय में कुल 8 लाख 51 हजार 732 मतदाता हैं। इनमें से 4 लाख 39 हजार 607 पुरुष, 4 लाख 12 हजार 61 महिला और 64 अन्य मतदाता हैं। वार्डों की संख्या 780 और मतदान केन्द्रों की संख्या 1159 है। औसत मतदाता प्रति मतदान केन्द्र 735 हैं।
चुनाव एप
श्री परशुराम ने बताया कि मतदाता चुनाव एप के माध्यम से ई-मतदाता पर्ची प्राप्त कर सकते हैं। मतदान केन्द्र का पता कर गूगल एप पर रास्ता ढूँढ सकते हैं। अभ्यर्थियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही निर्वाचन परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पंचायत संस्थाओं में आम और उप निर्वाचन
इसके साथ ही 5631 पंच, 74 सरपंच, 14 जनपद पंचायत सदस्य, 3 जिला पंचायत सदस्य के उप निर्वाचन एवं 356 पंच और 23 सरपंच के आम निर्वाचन के लिये भी 11 अगस्त को मतदान होगा। इनकी मतगणना 16 अगस्त को होगी।