प्रभारी मंत्री ने पौनांग तालाबों के जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण की आधारशिला रखी
पौनांग तालाब क्षेत्र पर्यावरण क्षेत्र बनेगा-प्रभारी मंत्री
प्रदेश के खनिज संसाधन उद्योग, व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज शहडोल नगर के मध्य में स्थित पांच तालाबों के समूह पौनांग तालाबों के जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण की आधारशिला रखी। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि पौनांग तालाबों के समूह का जीर्णोद्धार कर इसे पर्यावरण परिसर बनाया जायेगा। उन्होने कहा कि पांच तालाबों के समूह को नैसर्गिक स्वरूप प्रदान किया जायेगा तथा इसे शहडोल का पर्यटन क्षेत्र बनाया जायेगा। उन्होने कहा कि इसके अलावा सोहागपुर क्षेत्र में आईटीआई से आकाशवाणी तक सड़क का निर्माण, सामुदायिक भवन का निर्माण भी कराया जायेगा। उन्होने कहा कि सोहागपुर क्षेत्र के लिये यह कार्य बहुत महत्वपूर्ण कार्य है जिससे शहडोल के सोहागपुर क्षेत्र के सौन्दर्य को एक नया स्वरूप मिलेगा। उन्होने कहा कि शहडोल जिले के विकास के लिये संसाधनों की कमी नहीं आने दी जायेगी। शहडोल जिले के विकास के लिये सभी संसाधन मुहैया कराये जाएंगें। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर क्षेत्र श्रीमती प्रमिला सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका श्री प्रकाश जगवानी, कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ल, पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.कृष्ण चैतन्य, उपाध्यक्ष नगर पालिका श्री प्रवीण शर्मा डोली, श्रीमती अमिता चपरा, पूर्व सदस्य विन्ध्य विकास प्राधिकरण श्री अनुपम अनुराग अवस्थी, श्री भैयन चतुर्वेदी, श्री कृष्ण मुरारी द्विवेदी, श्री राकेश गर्ग, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा गुप्ता, श्री गिरधर प्रताप सिंह, श्री दौलत मनवानी, एसडीएम सोहागपुर श्री रमेश सिंह एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।