युवाओं तथा कमजोर तबकों में शक्ति का संचार करने वाला बजट-उद्दोग मंत्री
उद्योग मंत्री श्री शुक्ल की प्रतिक्रिया
वाणिज्य-उद्योग, रोजगार, खनिज साधन तथा प्रवासी भारतीय मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2017-18 के आम बजट का स्वागत किया है। श्री शुक्ल ने बजट को देश में तीव्र विकास विशेषकर युवाओं तथा कमजोर तबकों में शक्ति का संचार करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि आम बजट का देश की अर्थ-व्यवस्था पर अच्छा असर पडेगा।
श्री शुक्ल ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार आम बजट और रेल बजट एकसाथ प्रस्तुत होना ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय बजट में किसानों, कामगारों, गरीबों, अनुसूचित जाति-जनजाति, महिलाओं, समाज के दूसरे कमजोर तबकों का भी ध्यान रखा गया है। इसके अलावा सिंचाई, बिजली, सड़क, पानी, कच्चे मकानों को पक्का बनाने, प्रधानमंत्री आवास योजना की धनराशि बढाने, मनरेगा से 10 लाख तालाब बनाने का प्रावधान किया गया है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि नोटबंदी के साहसिक निर्णय से अर्थ-व्यवस्था को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का दीर्घकालिक फायदा मिलना तय है। उन्होंने औद्योगिक मूल्यवर्द्धन के लिए कौशल सुदृढीकरण का जिक्र करते हुए कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दिये जा रहे व्यावसायिक प्रशिक्षण की गुणवत्ता के लिये प्रशिक्षु पाठ्यक्रमों का सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चमड़ा और फुटवेयर उद्योग के लिए भी स्कीम स्वागतयोग्य है।
श्री शुक्ल ने कहा कि रेल यात्रियों की सुविधा के साथ ही उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा है कि मेट्रो रेल के लिए नई नीति, ई-टिकट बुकिंग सस्ती करने, 2019 तक सभी ट्रेन में बायो टॉयलेट लगाने, पर्यटन तीर्थ के लिए नई ट्रेन शुरू करने, स्वच्छ रेल के लिए क्लीन माई कोच योजना आदि शुरू किये जाने से निश्चित ही रेल सुविधा विस्तार के साथ ही रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकेंगी।