शहडोल जिला प्रभारी मंत्री ने ग्राम जमुआ में तालाब विस्तारीकरण कार्य की आधारशिला रखी
प्रदेश के खनिज साधन, वाणिज्य-उद्योग और रोजगार प्रवासी भारतीय विभाग के मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज शहडोल जिले के सोहागपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जमुआ में तालाब विस्तारीकरण कार्य की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होने कहा कि लगभग 29 लाख रूपये की लागत से तालाब विस्तारीकरण का कार्य किया जायेगा। उन्होने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे दो माह की समय सीमा में तालाब विस्तारीकरण कार्य को पूर्ण करें ताकि इसका लाभ ग्रामीणों को मिल सके। इस अवसर पर विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री नरेंद्र मरावी, अध्यक्ष नगर पालिका श्री प्रकाश जगवानी, कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना, श्रीमती उर्मिला कटारे, श्रीमती अमिता चपरा एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Facebook Comments