रीवा आध्यात्मिक तथा परम्परा वाला शहर-उद्दोग मंत्रीरीवा आध्यात्मिक तथा परम्परा वाला शहर-उद्दोग मंत्री
देवी जागरण कार्यक्रम में उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
रानी तालाब मंदिर परिसर रीवा में देवी जागरण कार्यक्रम में गत रात्रि खनिज एवं उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल शामिल हुए। उन्होंने माँ के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा भजन गायिका सुश्री शहनाज अख्तर का सम्मान भी किया।
उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने इस मौके पर नवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए कहा कि रीवा आध्यात्मिक शहर है। यहाँ की परम्परा रही है कि लोग सभी त्यौहार भाईचारे के साथ आपसी सदभाग से मनाते हैं तथा एक-दूसरे का सहयोग भी करते हैं। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है जब यहाँ के लोगों को प्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री शहनाज अख्तर के भजन सुनने को मिलेंगे।
देवी जागरण कार्यक्रम में भजन गायिका सुश्री शहनाज अख्तर के भक्ति गीतों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात्रि तक भक्ति तरानों का कार्यक्रम चलता रहा। इससे पूर्व उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सपत्नीक देवी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। उद्योग मंत्री का आयोजन समिति तथा गौशाला समिति के सदस्यों ने स्वागत किया।
इस अवसर पर सांसद श्री जनार्दन मिश्रा, महापौर श्रीमती ममता गुप्ता, नगर निगम अध्यक्ष श्री सतीश सोनी, प्रशासनिक अधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे।