कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में किया प्रतिभाओं का सम्मान
रीवा 18 जुलाई 2019. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव के मुख्य आतिथ्य में सामाजिक उत्थान हेतु प्रतिबद्ध इकरा सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में 11वां इकरा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आबिद खान विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान थे।
समारोह में कमिश्नर डॉ. भार्गव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बदले हुए दौर में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। इकरा सोशल वेलफेयर सोसायटी इस दिशा में बेहतर कार्य कर रही है जो काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि तालीम प्राप्त करने के लिए इमेशा प्रयास करें और दूसरों को भी तालीम प्रदान करें। हमारी होनहार युवा पीढ़ी में इल्म हासिल करने का जज्बा होना चाहिए। लगातार प्रयास करते रहने से ही कामयाबी का सेहरा माथे पर बंधता है। कामयाबी लगन, मेहनत, चुनौतियों का सामना करने एवं निष्ठा से प्राप्त की जा सकती है। जिंदगी गुलाब की तरह है और गुलाब के कांटे कठिनाइयों के प्रतीक हैं। उपलब्धियों के गुलाब को कठिनाइयों का सामना करने से ही हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेटा एवं बेटी सभी को समान रूप से इल्म मिलना चाहिए। बेटियां हमारे घर की रौनक हैं। बेटियां जब इल्म प्राप्त करती हैं तो समाज का अंधेरा दूर होता है। इल्म को हम निरंतर फैलायें यही हमारा मकसद होना चाहिए। इल्म प्राप्त करने के बाद हमारे सोचने का नजरिया व्यापक होना चाहिए। समाज के हित में कार्य करने से ही इल्म की सार्थकता है। युवा पीढ़ी यदि विद्या प्राप्त करना चाहती है तो लगन और मेहनत की जरूरत होती है। उन्होंने समारोह में प्रतिभा सम्मान प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के सुखद भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जीवन में कभी भी माता-पिता की खिदमत करना नहीं भूलें। शोहरत, दौलत, इज्जत, प्रतिष्ठा प्राप्त करने के लिए बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना जरूरी है। संघर्ष की लड़ाई अकेले ही लड़ना पड़ती है इसके लिए दूसरों के भरोसे नहीं रहें। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कार्यक्रम में बुलाने के लिए इकरा सोसायटी का तहे दल से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने प्रतिभाओं को सम्मानित कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
समारोह में पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने कहा कि जीवन में ज्ञान का बहुत महत्व है। ज्ञान हासिल करने के लिए पढ़ाई-लिखाई करना जरूरी है। कठिन मेहनत कर इल्म हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों पर नजर रखें एवं पढ़ाई के लिए प्रेरित करें।
समारोह में कुल 374 बच्चों को प्रमाण-पत्र, शील्ड एवं इनाम प्रदान किए गए। इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इस्तियाक, सचिव रहीमुद्दीन सिद्दीकी, हाजी अब्दुल अहमद, हाजी मोहम्मद आमीन, हाजी अब्दुल कलीम, हाशिफ अशफाक आलम, मुजीबुद्दीन, अब्दुल शहीद, अब्दुल कलीम खान, रईसुद्दीन सिद्दीकी, यामीन खान, डॉ. मुजीब खान, अकबर निजामी, अब्दुल रशीद, मुन्नी भाई, मोहम्मद अदनान खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव रहीमुद्दीन सिद्दीकी ने किया।