प्रभारी मंत्री ने रखी इंजीनियरिंग कक्षाओं के लिये अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की आधारशिला

rajendra shukla

प्रदेश के खनिज संसाधन उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने गुरूवार को पॉली टेक्निक महाविद्यालय शहडोल में इंजीनियरिंग कक्षाओं हेतु अतिरिक्त कक्षों के निर्माण एवं महाविद्यालय की मरम्मत, नवीनी करण एवं बाउण्ड्रीवाल के निर्माण की आधारशिला रखी। इस अवसर आयोजित समारोह में विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री नरेंद्र मरावी, कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला, श्री अनुपम अनुराग अवस्थी, अध्यक्ष नगर पालिका श्री प्रकाश जगवानी, उपाध्यक्ष नगर पालिका श्री प्रवीण शर्मा, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती पूर्णिमा तिवारी, श्री भूपेंद्र सिंह, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सगीर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री मिथिलेश पाण्डेय, सहायक यंत्री श्री द्विवेदी, श्रीमती उर्मिला कटारे, श्री संतोष लोहानी, श्री नरेंद्र दुबे एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज के बच्चों को यह श्रेय जाता है कि उन्होने पॉलीटेक्निक कॉलेज में लैब और फैकेल्टी की व्यवस्था कराई है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के निरंतर प्रयासों के कारण नये कमरों का निर्माण पॉलीटेक्निक कॉलेज में कराया जा रहा है। इस कार्य के लिये लगभग पौने 2 करोड़ रूपये की राशि मंजूर की गई है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज का नया भवन जून 2018 तक बन जायेगा जिससे अगले शिक्षा सत्र में भव्य इंजीनियरिंग कॉलेज का लाभ युवाओं को मिलेगा। समारोह को विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह ने भी संबोधित किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *