खनिज मंत्री ने नवीन कलेक्ट्रेट भवन का किया भ्रमण, अप्रैल में होगा लोकार्पण
सौर ऊर्जा से जगमगायेगा भवन व परिसर
आगामी अप्रैल में नवीन कलेक्ट्रेट भवन के लोकार्पण के सिलसिले में आज खनिज एवं उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर निर्माण कार्य व व्यवस्थाओं के विषय में विस्तार से जानकारी ली।
इस अवसर कलेक्टर राहुल जैन ने बताया कि नवीन कलेक्ट्रेट भवन की छत में 1.50 करोड़ रूपये की लागत के सोलर पैनल लगाकर 200 किलोवाट बिजली पैदा होगी जिसमें कलेक्ट्रेट भवन एवं परिसर जगमग होंगें। उन्होने बताया कि कलेक्ट्रेट मे खपत होने वाली बिजली के अतिरिक्त शेष बिजली का उपयोग अन्य शासकीय कर्यालयों में किया जा सकेगा। इस प्रकार यह नवीन कलेक्ट्रेट भवन ग्रीन बिल्डिंग होगी। भ्रमण के अवसर पर आयुक्त नगर पालिक निगम कर्मवीर शर्मा उपस्थित थे।
Facebook Comments