ब्रह्म मुहूर्त के जागरण से ध्यान और मेडिटेशन से संपूर्ण स्वास्थ्य , और संस्कार श्रेष्ठ बन जाएंगे । राजेंद्र शुक्ल उपमुख्यमंत्री
विजयदशमी पर्व की संपूर्ण प्रदेशवासियों को असत्य पर सत्य की विजय के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
ब्रह्म मुहूर्त के जागरण से ध्यान और मेडिटेशन से संपूर्ण स्वास्थ्य , और संस्कार श्रेष्ठ बन जाएंगे ।
श्री राजेंद्र शुक्ला उपमुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन
,, सुसंस्कारी आचरण बनाने के लिए ब्रह्म मुहूर्त का जागरण और ध्यान करने की आदत सभी को डालनी होगी।
,,, स्वास्थ्य और आचरण शुद्ध के लिए अपने ऊपर आत्म नियंत्रण आवश्यक है। ,,
,,, उपमुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री राजेंद्र शुक्ल ने अपने अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू के दिव्य संस्करणों को सुनाया ।
रीवा 12 अक्टूबर 2024. विजयदशमी पर्व की संपूर्ण प्रदेश वासियों को असत्य पर सत्य की विजय पर्व की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं,,।हर एक मानव को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर मेडिटेशन करना चाहिए । केवल ब्रह्म मुहूर्त में उठकर केवल ध्यान करने वा साधनापूर्वक अपनी आदत को विकसित कर ले तो संपूर्ण स्वास्थ्य ,शिक्षा और संस्कारी आचरण वाला मानव स्वतः बन जाएगा और हमारा भारत फिर से विश्व गुरु बन जाएगा। उक्त उद्गार उपमुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री राजेंद्र शुक्ला ने विजयदशमी के दिन ब्रह्माकुमारीज संस्थान झिरिया रीवा में आयोजित स्नेह मिलन दिव्य अनुभूति माउंट आबू यात्रा की अनुभव को लेकर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त कर रहे थे ।आपने कहा कि मेरा अनुभव है कि जब मैं माउंट आबू में जाकर सुबह 4:00 बजे मैडिटेशन किया तो मुझे वहां बहुत ही गहरी शांति की और दिव्य शक्ति की अनुभूति हुई। मैं सभी जनमानस से पूरे प्रदेश के लोगों से यही चाहता हूं कि हर एक मानव सुखी और स्वस्थ बने और उसका मूल रहस्य है की आलस को त्याग करके ब्रह्म मुहूर्त में जो ईश्वर की शक्ति प्राप्त करने का समय है उस समय जागरण करें, मेडिटेशन करें और सुबह खुली हवा में एक घंटे सैर करने भी जाएं ।आपने कहा कि ब्रह्म मुहूर्त का ज्ञान बुद्धि को तेज और दिव्य आचरण बना देता है ऐसा मैंने स्वयं माउंट आबू यात्रा में अनुभव किया है। चरित्र उसी का शुद्ध होता है ,संस्कार उसी के दिव्य होते हैं जो ब्रह्म मुहूर्त में उठते हैं । मुझे यह भी विश्वास है की माउंट आबू तपस्या भूमि में एक महान दिव्य ईश्वयरीय शक्ति कार्य कर रही है जिसके दिव्य प्रकाश से संपूर्ण विश्व में ज्ञान और योग का पवित्र वातावरण निर्मित हो रहा है। हमारा भारत विश्व गुरु बन रहा है सभी के प्रयास ध्यान और योग से, इसलिए सभी को ध्यान और मेडिटेशन अवश्य करना चाहिए ।
ब्रह्माकुमारीज संस्थान की क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी बी के निर्मला दीदी जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि हम सभी के स्नेही मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जी मन वचन और कर्म से बहुत ही नेक वा सच्चे इंसान हैं,आप जो कहते हैं वह करके दिखाने का साहस रखते हैं। आपके माउंट आबू विश्व शिखर सम्मेलन में सहभागिता करने से संपूर्ण मध्य प्रदेश गौरवान्वित हुआ है ।मुझे विश्वास है की आपके सद प्रयासों से संपूर्ण प्रदेश श्रेष्ठ आचारी और श्रेष्ठ जीवन प्राप्त करेगा ।विजयदशमी के दिन मेरी यही शुभकामनाएं हैं कि हमारे यशस्वी उप मुख्यमंत्री जी के सम्पूर्ण प्रयासों से हमारा प्रदेश सुखी स्वस्थ व समृद्ध बने ।
इस कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद श्री अंबुज रजक ने अपने विचार व्यक्त किया और ब्रह्माकुमारीज संस्थान के कार्यों की बहुत-बहुत सराहना की।
ब्रह्माकुमारीज संस्थान रीवा से बी के प्रकाश , वा बी के सुभाष ने उनकी यात्रा और अलौकिक अनुभवों को सुनाया।
बीके नम्रता बहन जी ने उनका विशेष तिलक और ईश्वरीय अलंकारों से सम्मान किया ।
इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश कुमार ,डॉ विकास श्रीवास्तव, उमेश कुमार सेन ,डॉक्टर आईबीपी पटेल ,ओ एस डी धीरज शुक्ला, क्षितिज दुबे शारदा ओझा, प्राचार्य दीपक तिवारी, राजेश विश्वकर्मा सहित अनेक प्रतिष्ठित जनमानस उपस्थित रहे।
Facebook Comments