मऊगंज की घटना में मृतक रज्जन दुबे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए प्रभारी मंत्री
मऊगंज की घटना में मृतक रज्जन दुबे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए प्रभारी मंत्री
रीवा 16 मार्च 2025. मऊगंज जिले के शाहपुर थानान्तर्गत गड़रा गांव में गत दिवस हुई घटना में मृतक रज्जन दुबे का आज अंतिम संस्कार किया गया। मऊगंज जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन सिंह पटेल अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी तथा कहा कि आरोपियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आरोपी व्यक्तियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद, डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर, एसडीएम कमलेश पुरी सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
Facebook Comments