देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना मुकुन्दपुर व्हाईट टाइगर सफारी
ग्रीस के विदेशी सैलानियों ने सफेद बाघ देख कहा इंक्रेडिबल इंडिया
उद्योग मंत्री श्री शुक्ल के प्रयासों को मिली कामयाबी
सतना जिले में स्थित मुकुन्दपुर व्हाईट टाइगर सफारी देश-विदेश के पर्यटकों की पहचान बनता जा रहा है। विश्व की पहली मुकुन्दपुर व्हाईट टाइगर सफारी विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बन रही है। खजुराहो आने वाले विदेशी पर्यटक अब सतना आकर सफेद बाघ को नजदीक से देखने का लोभ सँवरण नहीं कर पाते। मंगलवार को ग्रीस से आये पर्यटकों के दल ने महाराजा मार्तण्ड सिंह व्हाइट टाइगर सफारी सह जू मुकुन्दपुर पहुँचकर सफेद बाघिन विन्ध्या की अठखेलियाँ देखी। पर्यटक सफेद बाघ को देखकर बोले कि ‘इंक्रेडिबल इंडिया।’
सफारी को देखने की ललक ने ग्रीस के श्री अर्नो परिवार को सफेद बाघ की धरती पर आने को मजबूर कर दिया। श्री अर्नो तथा उनके परिवार के सदस्यों ने पूरे दिन घूमकर सफारी का भरपूर आनन्द लेने के बाद कहा कि सफारी और सफेद बाघ को देख वे अभिभूत हैं। अर्नो और उनके परिवार को वाकई इस बात की खुशी है कि वे उन खुशनसीबों में से हैं, जो कुदरत के करिश्में को नजदीकी से देखने वालों में शामिल हो गये हैं। उन्होंने मोबाइल कैमरे में कई फोटो लिए। उनका कहना था कि वह अपने देश जाकर मित्रों से इन फोटो को शेयर करेंगे।
उद्योग मंत्री श्री शुक्ल की कल्पना को संजोकर और उसे साकार किये जाने के प्रयासों का सुफल है कि अब मुकुन्दपुर व्हाईट टाइगर सफारी अपना आकार लेने के साथ ही देश-विदेश के सैलानियों की पहचान बनता जा रहा है।
सफारी में प्रतिदिन औसत एक हजार से डेढ हजार के बीच पर्यटक सफारी का आनन्द तथा वन्य-जीवों की अठखेलियाँ देखते हैं। खजुराहों से बनारस जाने वाले अमूनन सभी विदेशी पर्यटक बेला से मुकुन्दपुर की ओर मुड़कर सफारी देखने का लोभ सँवरण नहीं कर पाते।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सक्रिय प्रयासों से तत्कालीन वन मंत्री श्री सरताज सिंह ने 3 फरवरी 2012 को मुकुन्दपुर व्हाईट टाइगर सफारी जू एण्ड रेस्क्यू सेंटर की आधार-शिला रखी थी। विन्ध्य क्षेत्र का वह स्वर्णिम दिन भी 9 नवम्बर 2015 को आया जब सफेद बाघिन विन्ध्या ने सफारी में अपना आशियाना बनाया। विन्ध्य वासियों की भावनाओं का आत्मीय सम्मान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 3 अप्रैल 2016 को केन्द्रीय इस्पात खान मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, वन पर्यावरण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर तथा जन-प्रतिनिधि की उपस्थिति में मुकुन्दपुर व्हाईट टाईगर सफारी का विधिवत लोकार्पण कर किया।