श्रीराम कथा के समापन पर चित्रकूट में पूर्णाहुति एवं विशाल भण्डारा सम्पन्न

rsji-satna

वाणिज्य और उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल सपरिवार हुये कार्यक्रम में शामिल

चित्रकूट में नयागॉव स्थित राजगुरू आचार्य आश्रम के पीठाधीश्वर श्रीश्री 1008 संकर्षण रामानुजाचार्य (बडे महाराज) के 86 वें प्राग्ट्योत्सव के अवसर पर 25 दिसम्बर से राजगुरू आचार्य आश्रम नयागॉव में शुरू हुये श्रीराम कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन रविवार को कथा वाचक श्रीश्री 108 श्री युवराज स्वामी बदरी प्रपन्नाचार्य जी महाराज के निर्देशन में आवाहित देवताओ के पूजन हवन एवं पूर्णाहुति के पश्चात् विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ। हवन एवं पूर्णाहुति के विशेष यजमान प्रदेश के वाणिज्य और उद्योग तथा खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद गणेश सिंह, कलेक्टर नरेश पाल, पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला सहित अन्य गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुये।
श्रीराम कथा के आठवे दिन कथा पण्डाल वशिष्ठायन के समीप आचार्य आश्रम के प्रमुख द्वार पर बने यज्ञ मण्डप मे भागवत परायण विद्धानो द्वारा भक्तजनो से हवन आहूति समर्पित कराई गई।  यज्ञमण्डप मे प्रमुख यजमान उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सपरिवार हवन की पूर्णआहूति दी। उनके साथ सांसद गणेष सिंह, कलेक्टर नरेश पाल, पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला, महापौर रीवा ममता गुप्ता ने भी पूर्णाहुति हवन के कार्यक्रम में शामिल हुये। इसके पश्चात् वशिष्ठायन कथामण्डप और उसके प्रांगण में भक्त और श्रृद्धालू साधु संतो का विशाल भण्डारा आयोजित कर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, महापौर रीवा ममता गुप्ता, कलेक्टर नरेश पाल, पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला पूज्य गुरू संकर्षण रामानुज प्रपन्नाचार्य जी महाराज और युवराज स्वामी बदरी प्रपन्नाचार्य जी महाराज की पूजा अर्चना कर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *