स्मार्ट रोड से प्रभावित लोगों को मिलेंगे नये मकान
राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि स्मार्ट रोड बनाने के लिए जिनके मकान हटाये जायेंगे उन्हें प्रधान मंत्री आवास योजना में मकान दिये जायेंगे। यह मकान बाणगंगा में ही बनेंगे। वर्तमान में इन्हें अस्थायी आवास दिये जा रहे हैं। श्री गुप्ता नगर निगम के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि स्मार्ट रोड के लिए यथासंभव वर्तमान रोड के बीच से दोनों तरफ 50-50 फीट जमीन लें। उन्होंने कहा कि प्रयास करें कि व्यवस्थापन कम से कम हो। स्मार्ट रोड पॉलीटेक्निक चौराहा से भारत माता चौराहा तक बनायी जा रही है। स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री चंद्रमौली शुक्ला ने योजना की पूरी जानकारी दी।
Facebook Comments