पूर्व मंत्री रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल तथा कमिश्नर ने मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
रीवा 23 जनवरी 2021. प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 25 जनवरी को दो दिवसीय प्रवास पर रीवा आयेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 25 जनवरी को ग्राम पहड़िया में नगर निगम रीवा द्वारा बनाये गये कचरा शोधन प्लांट का लोकार्पण करेंगे। पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल तथा रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने समारोह स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा तथा अन्य अधिकारी उनके साथ रहे।
पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी कचरा शोधन संयंत्र का समारोह पूर्वक लोकार्पण करेंगे। समारोह में आसपास के गांवों तथा रीवा नगर निगम क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में आमजन आयेंगे। उनके बैठने तथा वाहनों के पार्किंग की उचित व्यवस्था करें। मुख्य मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिये सुगम सड़क बनायें। समारोह स्थल में आमजन के लिये पेयजल, साफ-सफाई तथा सेनेटाइजेशन की व्यवस्था रखें।
निरीक्षण के समय कमिश्नर श्री जैन ने कहा कि कार्यक्रम स्थल में मंच, पंडाल तथा साउंड सिस्टम की अच्छी व्यवस्था रखें। मौके पर उपस्थित कलेक्टर तथा आयुक्त नगर निगम में समारोह के लिये की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम रायपुर कर्चुलियान एके सिंह, जिला गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।