प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिये वरदान साबित होगी-उद्दोग मंत्री

050217n1

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल द्वारा रतहरा (रीवा)में योजना के आवासों का भूमि-पूजन

वाणिज्य-उद्योग, रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रधानमंत्री आवास योजना को गरीबों के लिये वरदान बताया है। श्री शुक्ल आज रीवा जिले के रतहरा में करीब 13 करोड़ लागत से 204 आवासीय भवन, 5 दुकान और अधोसंरचना निर्माण कार्य का भूमि-पूजन कर रहे थे।

श्री शुक्ल ने कहा कि इन आवासों में पर्याप्त बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध करवायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि गरीबों को मकान उपलब्ध करवाने के साथ ही बच्चों के खेलने के लिये मैदान और शादी-विवाह के लिये कम्युनिटी हॉल भी बनाया जायेगा। मकान में पानी और बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी।

उद्योग मंत्री ने कहा कि जल्दी ही विभिन्न स्थान पर भी इस योजना के जरिये मकान बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हितग्राही को आवास के लिये भूमि नि:शुल्क मिलेगी। एक मकान के निर्माण में करीब 8 लाख रुपये लागत आयेगी, हितग्राही को केवल 2 लाख रुपये देना होगा। यह राशि भी गृह ऋण के रूप में उपलब्ध रहेगी। ऋण राशि में लगने वाला ब्याज शासन द्वारा माफ कर दिया गया है। इसकी वजह से हितग्राही को काफी कम मासिक किस्त राशि वापस जमा करना होगी। उद्योग मंत्री ने बताया कि प्रथम चरण में योजना से करीब 2200 आवास का निर्माण किया जायेगा। श्री शुक्ल ने इस मौके पर परिवारों द्वारा जमा करवायी गयी 15 हजार रुपये की राशि में से अपनी ओर से प्रत्येक परिवार को 5 हजार रुपये के चेक वापस कर राहत भी पहुँचायी।

महापौर श्रीमती ममता गुप्ता ने हितग्राहियों से योजना का लाभ लेने की अपील की। अध्यक्ष नगरपालिक निगम श्री सतीश सोनी और अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *