उद्योग मंत्री ने कन्या महाविद्यालय में वितरित किया स्मार्ट फोन
उद्योग एवं खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया। स्मार्ट फोन का वितरण करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया की क्रांति में जुड़कर छात्राएं आधुनिक तकनीक व सूचनाओं से परिचित होंगी और यह उनके लिये सहायक होगा। उन्होंने छात्राओ को जीवन में कुछ बनने के अवसर को हाथ से न जाने देने की सीख देते हुए समय के सदुपयोग की सलाह दी। उद्योग मंत्री ने छात्राओं से कहा कि सम्पूर्ण दुनिया की जानकारी आपके हाथ में होगी। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था की सारी दुनिया की जानकारी आपके हाथ में होगी। आज उनकी भविष्यवाणी साकार हो रही है। उद्योग मंत्री ने मुख्यमंत्री जी की इस महत्वपूर्ण योजना के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे छात्र-छात्राओं को अत्याधुनिक सुविधाओं से जुड़ने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में उद्योग मंत्री ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया।
महापौर ममता गुप्ता ने छात्राओं को तेजी से बदल रहे समय के साथ चलने की सीख दी। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्रायें जीवन में कुछ पाने का संकल्प लेकर आगे बढ़े। कार्यक्रम में शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुये बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय महाविद्यालयों में सत्र 2014-15 के प्रथम वर्ष में प्रवेशित और 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को स्मार्ट देने की प्रक्रिया के अन्तर्गत इस महाविद्यालय में 1053 पात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये जायेंगे और शीघ्र ही 2015-16 के विद्यार्थियों को भी स्मार्ट फोन वितरित करने की प्रक्रिया भी पूर्ण की जायेगी। इस अवसर पर विवेक दुबे सहित महाविद्यालयों के प्राध्यापक व छात्राएं उपस्थित थी।