राज्यपाल जी के दौरे की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा
राज्यपाल जी के दौरे की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा
रीवा 20 दिसम्बर 2023. प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल 23 दिसम्बर को दो दिवसीय दौरे पर रीवा आएंगे। राज्यपाल श्री पटेल 23 दिसम्बर को श्यामशाह मेडिकल कालेज रीवा के 60वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राज्यपाल श्री पटेल के दौरे की तैयारियों का कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जायजा लिया। कलेक्टर ने राजकपूर ऑडिटोरियम तथा मेडिकल कालेज के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर अधिकारियों को तैयारियों के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित मेडिकल कालेज के डीन डॉ मनोज इंदुलकर ने कार्यक्रमों के संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व डीन डॉ पीसी द्विवेदी, डॉ सीबी शुक्ला तथा अन्य डॉक्टर्स उपस्थित रहे।
Facebook Comments