प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रदेश में बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान मध्यप्रदेश में बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली। श्री मोदी ने प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा से प्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान तथा केंद्र से मदद की आवश्यकता के संबंध में चर्चा की। मुख्य सचिव ने अवगत करवाया कि प्रदेश के 51 में से 31 जिले अधिक बारिश से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों में खरीफ फसल की बोवनी प्रभावित हुई है। साथ ही पशुधन की भी हानि हुई है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश से सड़क और पुलों को भी नुकसान पहुँचा है। मकानों के क्षतिग्रस्त होने के परिणामस्वरूप लोगों को शिविरों में ठहराने की व्यवस्था की गई। केंद्र से सहायता के संबंध में मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने कहा कि प्रदेश में हुए नुकसान के संबंध में राज्य की ओर से केंद्र सरकार को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।