जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय में 55 आमजनों कीसुनी गई समस्यायें
जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय में 55 आमजनों की
सुनी गई समस्यायें
रीवा 18 मार्च 2025. प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट में 55 आमजनों की समस्यायें सुनी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर ने कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में पेंशन, राजस्व, विद्युत मंडल, खाद्यान्न आदि से संबंधित समस्यायें सुनीं तथा विभागीय अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग विपिन कुमार तिवारी ने सूत्र सेवा की बसों में दिव्यांग सीट आरक्षित किये जाने का आवेदन दिया। सीईओ जिला पंचायत ने आरटीओ व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। घोघर निवासी मुकद्दर बेग के अवैध अतिक्रमण हटाने के आवेदन पर एसडीएम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार दादर निवासी रामदास कोरी के न्यायालयीन आदेश का पालन कराने, राजेन्द्र तिवारी बरौं के सीमांकन कराने, राजकुमार सिंह पडिया के अतिक्रमण हटाने तथा भारती कुशवाहा घोघर के जानमान की रक्षा के आवेदनों को संबंधित तहसीलदार को कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया गया।
राजकुमार सिंह बीड़ा ने उपार्जन की राशि का भुगतान कराने का आवेदन दिया जिसे खाद्य अधिकारी को, आरती विश्वकर्मा हटवा के खाद्यान्न पर्ची दिलाये जाने के आवेदन को खाद्य अधिकारी को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। जबकि बरौं के निवासियों ने बस्ती से मदिरा दूकान को हटाने का आवेदन दिया जिसे जिला आबकारी अधिकारी को तथा जिला अस्पताल में श्रमिकों के भुगतान न होने के आवेदन को सीएमएचओ को कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया गया। ओम प्रकाश पाण्डेय शारदापुरम एवं मुकद्दर बेग घोघर के बिजली बिल में सुधार के आवेदनों को विद्युत मंडल के अधिकारियों को तथा पूर्व कर्मचारी अजीज कुटैशी के पेंशन भुगतान कराने के आवेदन को सिंचाई विभाग के अधिकारी को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान तहसीलदार जितेन्द्र तिवारी ने भी जनसुनवाई की।