पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत ऋण वितरण कार्यक्रम संपन्न
मुख्यमंत्री ने लाभांवित शहरी पथ विक्रेताओं से स्थापित किया संवाद
रीवा 12 जुलाई 2020. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत लाभांवित शहरी पथ विक्रेताओं से संवाद स्थापित किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से एक-एक कर चर्चा की तथा कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण हुई उनकी परेशानियों को सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के कारण पथ विक्रेताओं का जीवन एवं व्यवसाय प्रभावित हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए पीएम स्वनिधि योजना प्रारंभ की गई। शहरी पथ विक्रेताओं को इस योजना से जोड़कर उन्हें पुन: अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए 10 हजार का ऋण प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल द्वारा पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत नगर निगम रीवा क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को ऋण वितरित किया गया। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में उपस्थित पात्र हितग्राही शंकर प्रसाद शुक्ला, वसीम अहमद, रूद्रमणि लक्षकार, मोहम्मद शौकत, आशिफ खान, मोहम्मद रफीक, राजू वर्मा, जगदीश जायसवाल, प्रेमवती कुशवाहा, शरद कुमार सेन तथा कैलाश कोल को ऋण वितरित किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा, जिला गौ संवद्र्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, उपायुक्त एसके पाण्डेय, परियोजना अधिकारी श्रीनिवास शर्मा, सहायक सम्पत्ति अधिकारी अशोक सिंह, सिटी मैनेजर कृष्ण पटेल, राजस्व निरीक्षक हेमन्त त्रिपाठी तथा परिवन अधिकारी मुरारी कुमार उपस्थित रहे।