जन सहभागिता से ही रीवा रेडक्रास इकाई उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है – कलेक्टर

जन सहभागिता से ही रीवा रेडक्रास इकाई उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है – कलेक्टर
रेडक्रास सोसायटी की वार्षिक सामान्य सभा की बैठक संपन्न

रीवा 11 मार्च 2025. भारतीय रेडक्रास सोसायटी रीवा की वार्षिक सामान्य सभा की बैठक कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि जन सहभागिता से ही रीवा रेडक्रास इकाई उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। इसके द्वारा सेवा कार्यों के साथ ही अन्य क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के कार्य प्रदेश स्तर पर सराहे गए हैं। उन्होंने रेडक्रास सोसायटी में सक्रिय सहयोग व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि रीवा शहर के लोग सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं। रेडक्रास सोसायटी में हर क्षेत्र, हर वर्ग के व्यक्तियों को शामिल करने का उद्देश्य है कि इसका व्यापक दायरा हो और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के विचार, दृष्टिकोण व सुझाव मिलें जिससे और भी उल्लेखनीय कार्य किए जा सकें। उन्होंने लोगों से इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की ताकि रीवा रेडक्रास सोसायटी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रमुखता से लिया जाने लगे।

बैठक में सोसायटी के चेयरमैन डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी ने रेडक्रास में सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सबके समन्वित प्रयासों से ही रेडक्रास इकाई विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। शीघ्र ही रेडक्रास कार्यालय में ब्लड बैंक की स्थापना की जाएगी तथा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी होगा। वार्षिक सामान्य सभा में सचिव डॉ विनोद श्रीवास्तव ने गत बैठक का कार्यवाही विवरण प्रस्तुत करते हुए वर्ष 2023-24 का वार्षिक प्रतिवेदन समक्ष में रखा। इस अवसर पर ऑडिटर की नियुक्ति के लिए अनुपम बेरी का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। कोषाध्यक्ष प्रशांत जैन ने आय-व्यय विवरण पत्रक प्रस्तुत करते हुए जानकारी दी कि वर्ष 2023-24 से मार्च 2025 तक सोसायटी को एक करोड़ 16 लाख 35 हजार 300 रुपए की आय हुई और व्यय एक करोड़ एक लाख 33 हजार रुपए रहा। वर्ष 2025-26 में संस्था को एक करोड़ 33 लाख 80 हजार 200 रुपए की राशि प्राप्ति का अनुमान है। सामान्य सभा की बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी डॉ सज्जन सिंह को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किए जाने की सर्व सहमति रही। इस अवसर पर रेडक्रास इकाई को राज्य स्तर पर प्राप्त उत्तम इकाई के प्रथम पुरस्कार के लिए तालियाँ बजाकर बधाई दी गई। सामान्य सभा की बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, वाइस प्रेसिडेंट जयंत खन्ना, सहित समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक के अंत में आभार प्रदर्शन वाइस चेयरमैन एके खान ने किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *