गांवों में खोजे जाएंगे ब्लड प्रेशर, मधुमेह, कैंसर के रोगी अभियान में चिन्हित मरीजों को मिलेगा नि:शुल्क उपचार
रीवा 11 अगस्त 2019. सरकार की महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर आरोग्य केन्द्र के तहत जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित 50 केन्द्रों में वृहद अभियान चलाकर मरीजों का चिन्हाकन किया जायेगा। चिन्हित गांवों में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर निर्धारित मार्गदर्शन के अनुरूप सभी संभावित मरीजों का चिन्हाकन करेंगी, जिनका स्थानीय एएनएम और एमपीडब्ल्यू पुन: जाकर जांच करेंगे। जिससे इन चिन्हित 50 ग्रामों में उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर जैसरी असंचारी रोगों के मरीजों को इन बीमारियों के खतरे से बचाया जा सकेगा। प्रत्येक बुधवार को एनसीडी दिवस के रूप में मनाया जायेगा। गुरूवार को चिन्हित सभी 50 स्वास्थ्य केन्द्रों में मेडिकल ऑफिसर्स द्वारा इन मरीजों की जांच एवं उपचार और आवश्यकतानुसार रेफरल किया जायेगा। इन हेल्थ और वेललेस केन्द्रों में ग्रामीणों को स्वस्थ रखने के लिये योगा की गतिविधियां भी संचालित की जाएंगी। जिले के 30 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 2 शहरी पीएचसी और 18 उप स्वास्थ्य केन्द्रों को वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस संबंध में चिकित्सा अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण स्किल लैब में आयोजित किया गया। जिसमें सीएमएचओ डॉ. आर.एस. पाण्डेय ने सभी चिकित्सकों को हेल्थ और वेलनेस केन्द्र एवं एनसीडी एप्प और एमओ पोर्टल की जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में चिन्हित सभी एचडब्लूसी केन्द्रों को क्रियाशील करने एवं आशाओं के माध्यम से सीबेक फार्म द्वारा चिन्हित संभावितों के परीक्षण की कार्ययोजना बनाने संबंधी जानकारी दी गई। कार्यशाला में डॉ. आनन्द सिंह, डॉ. सुनील अवस्थी, विजय तिवारी सहित जिले भर के मेडिकल ऑफिसर उपस्थित रहे।