रीवा की तरक्की में यहां के जागरूक लोगों का योगदान है : उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
रीवा की तरक्की में यहां के जागरूक लोगों का योगदान है : उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
उप मुख्यमंत्री ने रीवा शहर में विद्युत सब स्टेशन का किया भूमिपूजन
रीवा 08 मार्च 2025. उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा के लोगों की जागरूकता का ही परिणाम है कि रीवा तरक्की के मार्ग पर तेजी से अग्रसर है। यहां अधोसंरचना विकास के साथ ही सड़कों, फ्लाईओवर, कचरा संग्रहण, जल प्रदाय व विद्युत की निर्वाध आपूर्ति हो रही है। उप मुख्यमंत्री ने रीवा शहर में पीटीएस चौराहे पर बनाए जाने वाले विद्युत सब स्टेशन का भूमिपूजन करते हुए कहा कि 2003 से पूर्व रीवा में मात्र 6 विद्युत सब स्टेशन थे, यह शहर का 14वां सब स्टेशन होगा, जिसके बन जाने से पुलिस लाइन, गुढ़ चौराहा, फूलमतीमाता मंदिर सहित आस पास के क्षेत्रों में निर्वाध व बेहतर वोल्टेज के साथ विद्युत की सप्लाई सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने आगामी दो माह में विद्युत सब स्टेशन का कार्य पूर्ण करने निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए।
इससे पूर्व स्वागत उद्बोधन में मुख्य अभियंता आईके त्रिपाठी ने बताया कि दो करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले सब स्टेशन का निर्माण कार्य 30 मई तक पूर्ण कर लिया जायेगा। कार्यक्रम में तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अधीक्षण अभियंता बीके शुक्ला ने बताया कि 33/11 विद्युत उप केंद्र के बन जाने से 15 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त निर्वाध विद्युत की आपूर्ति मिलेगी। यह सब स्टेशन उत्कृष्ट सब स्टेशन बनेगा जहां 33/11 की दो लाइनें कार्य करेगी, यह शहर का 14वां सब स्टेशन तथा रीवा और मऊगंज जिले को मिलाकर 94वां सब स्टेशन होगा। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र गुप्ता, श्री राजगोपाल मिश्रचारी, हेमलता सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रवेश तिवारी ने किया।