किसान सम्मान निधि के लिए 20 मार्च तक सभी की बनाएं फार्मर आईडी – कलेक्टर
किसान सम्मान निधि के लिए 20 मार्च तक सभी की बनाएं फार्मर आईडी – कलेक्टर
फार्मर आईडी बनाने के लिए गांव के क्लस्टर में लगाएं शिविर – कलेक्टर
रीवा 07 मार्च 2025. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी हितग्राहियों की फार्मर आईडी बनाना अनिवार्य है। योजना से लाभान्वित किसानों की फार्मर आईडी लगातार बनाई जा रही है। शेष बचे किसानों की फार्मर आईडी बनाने के लिए जिले भर में 20 मार्च तक शिविर लगाए जाएंगे। इस संबंध में राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा है कि किसान सम्मान निधि के पात्र सभी किसानों की फार्मर आईडी 20 मार्च तक अनिवार्य रूप से बनाएं। एसडीएम और तहसीलदार 3 से 5 ग्राम पंचायतों के क्लस्टर में शिविर लगाकर शेष बचे किसानों की फार्मर आईडी बनाएं। सभी पटवारियों को प्रतिदिन कम से कम 10 फार्मर आईडी बनाने का लक्ष्य दें। डिजिटल क्राप सर्वे के लिए पंजीकृत युवाओं से भी प्रतिदिन 10 फार्मर आईडी जनरेट कराएं। कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी फार्मर आईडी जनरेट कराएं।
कलेक्टर ने कहा कि क्लस्टरवार शिविर आयोजन की तिथियों का निर्धारण करके शिविरों का आयोजन कराएं। प्रत्येक शिविर के लिए नोडल अधिकारी तैनात करें। ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी तथा कृषि विभाग के मैदानी कर्मचारियों के माध्यम से फार्मर आईडी बनाकर खसरा नम्बर से किसान की आधार संख्या को लिंक कराएं। सभी किसानों को फार्मर आईडी से मिलने वाले लाभों को भी अवगत कराएं। शिविर के आयोजन के बाद सभी एसडीएम प्रतिदिन फार्मर आईडी की प्रगति की जानकारी गूगल शीट के माध्यम से अपडेट कराएं। शिविरों के आयोजन के समाचार एवं फोटो सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराएं। प्रत्येक शिविर के लिए शासन द्वारा 15 हजार रुपए की राशि निर्धारित की गई है। प्रत्येक क्लस्टर में कम से कम 50 प्रतिशत किसानों के पंजीयन पर ही इस राशि की पात्रता होगी। शेष बचे किसानों की 15 प्रतिशत फार्मर आईडी जनरेट करने पर 5 हजार रुपए, 30 प्रतिशत फार्मर आईडी जनरेट करने पर पुन: 5 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। शत-प्रतिशत लक्षित किसानों की फार्मर आईडी बनने पर पूरी राशि प्रदान की जाएगी। फार्मर आईडी न बनने पर किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि से वंचित किया जा सकता है। इसलिए इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तय समय सीमा में फार्मर आईडी का लक्ष्य पूरा करें।