160 करोड़ रूपये लागत वाले वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्दोग मंत्री ने किया भूमिपूजन
रीवा जिले के ग्राम पहड़िया में वेस्ट टू एनर्जी आधारित एकीकृत क्षेत्रीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (आईएसडब्ल्यूएम) क्लस्टर रीवा कार्य का भूमिपूजन आज उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में तथा सांसद जनार्दन मिश्र की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ । विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर ममता गुप्ता, अध्यक्ष नगर पालिक निगम सतीश सोनी, प्रभारी स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग व्यंकटेश पाण्डेय उपस्थित रहे , सभी पार्षद ,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भाजपा प्रेमप्रकाश पाण्डेय, जनप्रतिनिधियों नगर निगम कर्मचारी गण तथा हजारों की संख्या मे क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति रही । उद्दोग मंत्री ने इस प्लांट को क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर बताया जो पर्यावरण हितैषी होने के साथ क्षेत्र मे रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा ।
कचरे से बिजली बनाने के इस प्रोजेक्ट से जहां स्वस्थ पर्यावरण का निर्माण होगा वही रीवा के पहड़िया जैसे ग्रामीण क्षेत्र का विकास शहरी क्षेत्र के रूप मे हो सकेगा । कचरे से बिजली आधारित रिजनल एंट्रिगेटेड सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट क्लस्टर पहड़िया रीवा मे नगर निगम रीवा क्लस्टर का लीड मेम्बर है । इस संयंत्र मे नगर निगम रीवा,सतना,तथा सीधी जिले का कचरा आयेगा । इस कार्य मे 195 छोटे वाहन ,50 कोम्पेक्टर ,15 बड़े वाहन हुक लोडर काम मे लगाये जाएंगे । पहड़िया प्लांट मे आर डी एफ तकनीक से 6 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा । लगभग 160 करोड़ लागत वाला यह प्रोजेक्ट 49 एकड़ जमीन मे बनेगा तथा इस कार्य को रीवा एम एस डव्लू होर्डिंग कंपनी द्वारा किया जाएगा । यह प्लांट आधुनिक तकनीक आधारित होगा ।